उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक ही परिवार के 5 समेत कुल 6 लोगों की हत्या मामले में मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा उर्फ पट्टू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अभी तक पुलिस ने कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें प्रेम यादव के पिता रामभवन यादव, छोटे भाई रामजी यादव और प्रेमचंद यादव का ड्राइवर नवनाथ मिश्रा उर्फ पट्टू शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
बता दें कि यहां जमीनी विवाद के चलते पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद्र यादव की हत्या के बाद उनके पक्ष के लोगों ने सत्यप्रकाश दुबे के घर हमला बोल दिया था. इसके बाद हुए संघर्ष में सत्यप्रकाश, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की नृशंस हत्या कर दी गई थी.
वहीं, अब मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा उर्फ पट्टू की पत्नी सुनीता मिश्रा ने बताया कि उसका पति घटना वाले दिन घटनास्थल तक पहुंचा ही नहीं था.
सुनीता मिश्रा के मुताबिक, घटना वाले दिन सुबह उसके पति को रामजी नामक शख्स ने फोन किया. फोन के दस मिनट बाद उसका पति घटनास्थल के लिए रवाना हुआ, लेकिन घटना के समय वह घटनास्थल पर पहुंचा ही नहीं था.
सुनीता मिश्रा ने बताया कि उसका पति प्रेमचंद यादव के लिए केवल ड्राइवरी का काम करता था. 200 रुपया कमा रहे थे. प्रेमचंद यादव के साथ रहने की वजह से हमारे पति को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.
सुनीता मिश्रा का दावा है कि उसका पति खुद पुलिस के सामने गया था, लेकिन पुलिसवाले कह रहे हैं कि उन लोगों ने हमारे पति को गिरफ्तार किया है. झूठे आरोप लगाकर हम लोगों को फंसाया जा रहा है. हम लोगों उनके घर नहीं जाते हैं.
ADVERTISEMENT
