ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना और विदेश मंत्रालय ने प्रेस बीफ्रिंग की. इस दौरान विक्रम मिस्री (विदेश सचिव), कर्नल सौफिया कुरेशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने सेना की कार्रवाई पर अपनी बात रखी. प्रेस बीफ्रिंग के दौरान सेना की तरफ से आतंक के खिलाफ फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें सांसद हमला, 26/11 हमला और पहलगाम हमले के बारे में दिखाया गया.
ADVERTISEMENT
कर्नल सौफिया कुरेशी ने ये बताया
कर्नल सौफिया कुरेशी ने मिशन सिंदूर को लेकर बताया, ऑपरेशन सिंदूर 1 बजकर 5 मिनट पर शुरू हुआ और 1 बजकर 30 मिनट पर खत्म हुआ. ये पूरा ऑपरेशन 25 मिनट तक चला. इस कार्रवाई में 9 आतंकी ठिकानों को बर्बाद किया गया. हमने टारगेट का चयन खुफिया जानकारी के आधार पर किया. ध्यान दिया गया कि निर्देष नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचे.
कर्नल सौफिया कुरेशी ने बताया, सबसे पहले सवाई नाला कैंप मुजफ्फराबाद को निशाना बनाया गया. यहां लश्कर तैयबा का कैंप था. उसके बाद सैयदा बिलाल कैंप मुजफ्फराबाद को निशाना बनाया गया. ये आतंकियों का ट्रेनिंग एरिया था. कर्नल सौफिया ने आगे बताया, पाकिस्तान के अंदर सर्जल कैंप सियालकोट को निशाना बनाया. फिर महमूना जाया कैंप सियालकोट को टारगेट किया गया. महमूना जाया कैप काफी बड़ा आतंकी कैंप था. यहां हमेशा आतंकी रहते थे और बड़े आतंकी भी आते थे. यहां से योजना बनाई जाती थी फिर कश्मीर को निशाना बनाया जाता था.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दिया था ऑपरेशन सिंदूर नाम, सेना की स्ट्राइक से पहले गोपनीय बैठक में कही थी ये बात
कर्नल सौफिया कुरेशी ने आगे बताया, मरकज तैयबा मुरीदके को टारगेट किया गया. यहां 26/11 हमले की योजना बनी थी और यहां अजमल कसाब की भी ट्रेनिग हुई थी. फिर मरकज सुभान अल्लाह भागलपुर में जैश ऐ मोहम्मद के मुख्यालय को टारगेट किया गया और ध्वस्त किया गया. यहां जैश के बड़े आतंकी हमेशा आते थे. भारतीय सेना की तरफ से साफ कहा गया कि हमारी कार्रवाई में किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है. इसी के साथ सेना की तरफ से कहा गया कि अगर पाकिस्तान कुछ भी करने की कोशिश करता है तो हमारी सेना उसके लिए तैयार है.
वीडियो देखिए
विदेश सचिव ये बोले
विक्रम मिसरी (विदेश सचिव) ने कहा, लश्कर तैयबा के आतंकियों ने पहलगामा का हमला किया, जिसमें 26 लोग मारे गए. मुंबई हमलों के बाद पहलगाम हमला सबसे बड़ा हमला था, जो आम नागरिकों पर किया गया था. पहलगाम का हमला बर्बरतापूर्ण था. परिवारों के सामने लोगों के सिर पर गोली मारी गई. कश्मीर की शांति भंग करने के लिए हमला किया गया था.
ये भी पढ़ें: UP on High Alert: उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट का ऐलान! जानिए यूपी पुलिस DGP के X हैंडल से क्या जानकारी दी गई
उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को पनाह दे रहा है और पाक आतंकियों को शरण देता है. पाक के आतंकियों के साथ संबंध उजागर हैं. पहलगाम हमले के अपराधियों और योजनाकारों को सजा देना हमारा लक्ष्य था. खुफियां जानकारी थी कि भारत के खिलाफ आगे भी हमले की योजना थी. ऐसे में आज भारत ने सुबह कार्रवाई की है. हमने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की है. हमने आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ कदम उठाया है.
ADVERTISEMENT
