CM Yogi on Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला कर करारा जवाब दिया है. भारतीय सेना की इस बड़ी कार्रवाई के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. कई प्रतिक्रियां भी सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'अगर कोई हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करके हमारे नागरिकों को छेड़ता है, उनकी सुरक्षा में सेंध लगाता है, तो नया भारत जो विकसित भारत के आधारशिला बन चुका है वो उसको छोड़ता भी नहीं है.'
ADVERTISEMENT
विकसित भारत किसी को छेड़ता नहीं: सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, "विकसित भारत कैसा है? इसकी झलक कल भी आपने देखी होगी. विकसित भारत किसी को छेड़ता नहीं है. विकसित भारत अनावश्यक रूप से किसी के कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करता है और ये तो इतिहास रहा है हमारा बेवजह हमने किसी देश के कार्य में कभी भी हस्तक्षेप नहीं किया. लेकिन अगर कोई हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करके हमारे नागरिकों को छेड़ता है उनकी सुरक्षा में सेंध लगाता है, तो नया भारत जो विकसित भारत की आधारशिला बन चुका है वो उसको छोड़ता भी नहीं है. उसकी माद में घुस कर के उसको जवाब देता है. कल भारत की ताकत का एहसास दुनिया ने भी किया है और आने वाले समय में भी दुनिया इस ताकत का एहसास करेगी."
यहां देखें सीएम योगी का पूरा बयान
ये भी पढ़ें: हमने सिर्फ आतंकी ढांचे पर हमला किया...ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का यह बयान वायरल
ऑपरेशन सिंदूर के बाद यूपी में रेड अलर्ट
यूपी में रेड अलर्ट की घोषणा 7 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई मिसाइल स्ट्राइक के बाद की गई. यूपी में सभी जिलों की पुलिस यूनिट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है. रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जा रहा है. सभी थानों की रूटीन गश्त के अलावा रात की पेट्रोलिंग भी पैनी है. इंटेलिजेंस यूनिट्स को इनपुट जुटाने और सतर्क रहने को कहा गया है. संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी बढ़ा दी गई है.
ADVERTISEMENT
