सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, ‘इन्होंने ODOP नहीं, वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया दिया’

यूपी तक

01 Mar 2023 (अपडेटेड: 01 Mar 2023, 01:48 PM)

UP Political News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को विधानसभा में बजट सत्र में चर्चा करते हुए विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दे रहे…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP Political News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को विधानसभा में बजट सत्र में चर्चा करते हुए विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा मे बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे बजट पर बात रखने का अवसर दिया गया इसके लिए धन्यवाद. कुल 134 सदस्यों ने भाग लिया, विपक्ष के 83, प्रतिपक्ष के 51 सदस्यों ने भाग लिया. आज से 6 साल पहले उत्तर प्रदेश में जनता ने सबका साथ, सबका विश्वास के मूलमंत्र को अंगीकार करके सत्ता परिवर्तन किया.

अपने भाषण की शुरुआत में सीएम योगी ने कहा, ‘6 साल पहले सब का साथ का विकास सब के विश्वास के वादे पर सत्ता परिवर्तन हुआ था। साल 2017 से लेकर 2022 तक सरकार ने सफलतापूर्वक काम किया। हमें जनता जनार्दन का फिर से आशीर्वाद मिला.’

प्रयागराज की घटना पर बोले सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में बोलते हुए कहा, “कल प्रयागराज की घटना की साज़िशकर्ता की फोटो टीवी में आ रही थी, हाथ मिला रहे थे. वह तस्वीर पूरी कहानी बयां हो रही थी. पीछे पार्टी का सिम्बल लगा था.” सीएम योगी ने कहा कि आप जाति की बात करते हैं. क्या प्रयागराज मे उमेश पाल की जाति नहीं थी? सिपाही संदीप निषाद की कोई जाति नही थी क्या? अपने दम पर विधायक बने राजू पाल की कोई जाति नहीं थी क्या?

अखिलेश यादव पर किया पलटवार

सीएम योगी ने कहा, ” कल नेता विपक्ष कह रहे थें कि वन डिस्ट्रिकट वन प्रोडक्ट से क्या होगा. मैं कहता हूं आपके लिए वह कुछ नहीं है पर हमारे लिए वह एक कलाकार को पहचान दिलाने वाला काम है, जिससे उसकी कला को पहचान के साथ आर्थिक तरक्की भी मिले.  आप वन डिस्ट्रिकट वन प्रोडक्ट तो नहीं दे पाए, हां वन डिस्ट्रकट वन माफिया जरूर कर लिया था.”

शिवपाल यादव पर कही सीएम योगी ने कही ये बात

विधानसभा में शिवपाल सिंह यादव की ओर देखकर सीएम ने कहा- “आप संघर्षों से बने हैं. शिवपाल जी सच मे संघर्षो से निकले है.,अगर यहां (अखिलेश यादव के स्थान की ओर इशारा) होते तो तस्वीर दूसरी होती. आप करना बहुत चाहते थे, लेकिन करने नहीं दिया गया.”

योगी ने कहा कि हम तो जानते हैं कि आप विकास करना चाहते थे पर काम नहीं करने दिया गया। अगर हमारी तरफ होते तो अच्छा होता। इस पर शिवपाल ने कहा कि हम तीन साल तक आपसे संपर्क में रहे… योगी बोले, ‘हम अब भी संपर्क में हैं…’ योगी ने कहा कि अब किसी को कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए…। इस पर सदन ठहाकों से गूंज उठा.

सपा का जनता ने किया सफाया – सीएम योगी

उत्तर प्रदेश की पोटेन्शियल से कैसे लाभ प्राप्त हो इसके लिए हमने कार्य शुरु किया. वन ट्रिलियन इकॉनोमी के लिए हमने दस सेक्टर चयनित किए हैं. हम चाहते थे कि लक्ष्य पर चर्चा हो,लेकिन पिछली बार सपा ही गायब हो गई. पिछली बार चर्चा के समय केवल शिवपाल जी ही सदन मे रहे,बाकी सपा गायब थी,उनकी रुचि विकास के लिए दिखी.

पिछली सरकारे संवेदनहीन थीं – सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, “पिछली सरकारे संवेदनहीन थीं, संचारी रोगो से बच्चे काल कवलित होते थे…हमारी सरकार ने उस नियंत्रण किया. ये बड़ी चिंता की बात है किडनी फेल हो रहा है. डबल इंजन की सरकार सुविधा देने की कोशिश कर रही है. पहले विद्युत् वितरण मे भेदभाव होता था.आज सभी जनपदो मे समान रूप से बिजली दी जा रही है.’

सरकार समस्याओं से मुह मोड़ने वाली नहीं – सीएम योगी

सीएम ने कहा कि सरकार समस्याओं से मुह मोड़ने वाली नहीं, चुनौती स्वीकार करने वाली होनी चाहिए. जो भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टोलरेन्स की नीति के साथ काम करे. कल नेता विरोधी दल ने जो कहा उन्हे उत्तर प्रदेश को पिछले पायदान पर धकेलने में अच्छा लग रहा था. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम 25 करोड़ जनता के लिए इस सदन में बैठे हैं. कल नेता प्रतिपक्ष कह रहे थे कि आप दावोस गये होते तो पचास लाख करोड़ का निवेश आ जाता, आखिर मान गये न कि निवेश आया है.

सीएम योगी ने कहा, “2022 से पहले हमारी पार्टी ने लोक संकल्प पत्र जारी किया था, जिसमे 130 संकल्प शामिल किये गए. अब आप सब भी संकल्प पत्र घोषित करते हैं. 2016 में रियो डी जीनेरियों के ओलम्पिक खिलाड़ियों को आपने एक एक करोड़ देने की घोषणा की थी..खैर छ महीने बाद सरकार से ही चले गये. बाद में हमारी सरकार ने उन खिलाड़ियों का सम्मान किया,आप सिर्फ घोषणा ही करते हैं, हम संकल्प करते हैं, उन्हे पूरा करते हैं.”

बता दें कि समाजवादी पार्टी सहित सभी विपक्ष की पार्टियों ने योगी सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए बजट में युवाओं की अनदेखी सहित कई आरोप लगाए हैं. मंगलवार को विधान परिषद में बजट सत्र पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने छात्रों, नौजवानों एवं किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया. जबकि सत्ता पक्ष ने कहा कि इससे बेहतर बजट अब तक नहीं बना है.चर्चा के दौरान दोनों पक्षों के बीच लगातार नोंकझोंक हुई.

    follow whatsapp
    Main news