कौशांबी से गोरखपुर आयी महिला ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार, सीएम योगी ने दिखाई दरियादिली

रवि गुप्ता

02 Feb 2023 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:56 AM)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगर गोरखनाथ मंदिर में होते हैं तो सुबह जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याओं को जरूर सुनते हैं. सीएम योगी ने…

UPTAK
follow google news

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगर गोरखनाथ मंदिर में होते हैं तो सुबह जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याओं को जरूर सुनते हैं. सीएम योगी ने गुरुवार सुबह जनता दर्शन के दौरान कौशाम्बी से आई महिला की पहले समस्या सुनी. उसके बाद उस महिला को घर जाने के लिए गोरखनाथ मंदिर कार्यालय से किराया भी दिलवाया. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद और उनके इस व्यवहार के बाद महिला की आंखें नम हो गई.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, जनता दर्शन में कौशाम्बी से आई एक महिला अपनी जमीन से जुड़ी समस्या लेकर पहुंची थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उसकी समस्या सुनकर आश्वस्त किया कि चिंता मत करिए, जरूर न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी.

सीएम से भरोसा पाने के बाद महिला ने उनसे कहा कि महाराज जी, घर वापस जाने के लिए किराए का पैसा नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री सीएम योगी ने उसके प्रति संवेदना जताते हुए मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों को निर्देशित किया कि कार्यालय से महिला को किराए की राशि उपलब्ध कराई जाए. समस्या सुनने के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ‘समस्या कोई भी हो, मेरे रहते घबराने या चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं है, न तो किसी के इलाज में धन की बाधा सामने आएगी और न ही कोई दबंग-माफिया किसी की जमीन कब्जाने पाएगा.’

सीएम से भरोसा पाने के बाद महिला ने उनसे कहा कि महाराज जी, घर वापस जाने के लिए किराए का पैसा नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री ने उसके प्रति संवेदना जताते हुए मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों को निर्देशित किया कि कार्यालय से महिला को किराए की राशि उपलब्ध कराई जाए.

जमीनी विवाद से जुड़ी शिकायतों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा कि यदि कोई दबंग या माफिया किसी की जमीन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर कानून कार्यवाही करते हुए करारा सबक सिखाया जाए, जमीन के पारिवारिक विवाद में दोनों पक्षों को मिल बैठकर कानून के दायरे में समझाया जाए. जनता दर्शन में अपनी माताओं के साथ आए नन्हे मुन्ने बच्चों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्यार-दुलार व आशीर्वाद मिला.

लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती का बड़ा फैसला, बसपा ने गठबंधन के लिए तय किया ये फार्मूला!

    follow whatsapp
    Main news