सगे भाई अजय यादव के साथ सिपाही रविंद्र यादव, छोटे लाल और अमन की हो गई मौत, हरे बांस में झंडा लगाना बना वजह

Ghazipur high voltage shock accident: गाजीपुर में पूजा के दौरान हाई वोल्टेज तार से झंडा टकराने पर 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 घायल. यूपी पुलिस का सिपाही भी शामिल.

Ghazipur high voltage shock accident

Ghazipur high voltage shock accident: गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के नरवर बांध का पूरा गांव बुधवार सुबह उस वक्त मातम में डूब गया, जब एक धार्मिक आयोजन के दौरान हुए हादसे ने चार लोगों की जान ले ली. सुबह करीब 6:30 बजे गांव में काशी दास बाबा की पूजा के लिए झंडा लगाया जा रहा था. झंडा लगाते समय वह हाई वोल्टेज बिजली की तारों से टकरा गया, जिससे करंट पूरे समूह में फैल गया. हादसे में सात लोग झुलस गए.

यह भी पढ़ें...

मृतकों में सगे भाई भी शीमिल

घायलों को आनन-फानन में मऊ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में अंबेडकरनगर में यूपी पुलिस में तैनात सिपाही रविंद्र यादव और उनके सगे भाई अजय यादव भी शामिल हैं. अन्य मृतकों की पहचान छोटे लाल यादव और अमन यादव के रूप में हुई है. तीन अन्य घायलों का इलाज जारी है.

आपको बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही मरदह थाने और मऊ पुलिस मौके पर पहुंची. अस्पताल के बाहर परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. कासिमाबाद के सीओ, एसडीएम और पुलिस प्रशासन ने अस्पताल पहुंचकर राहत कार्य संभाला. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. गांव में शोक की लहर है और प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: गाजीपुर में खुशियां बदली मातम में! पूजा कार्यक्रम के समय हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत, 3 झुलसे

इस पूरी घटना को लेकर कासिमाबाद के सीओ अनिल चंद तिवारी ने बताया, "आज गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के ग्राम नरवर में बाबा काशी दास की पूजा के लिए लोग तैयारी कर रहे थे. जिसमें हरे बांस में झंडा लगाकर उसे जमीन में गाड़ना था. हरे बांस झंडा हवा में तेज चलाने के कारण वह एक लाख बत्तीस हजार हाई टेंशन तार पर जाकर गिर गया. इस घटना में सात लोग मौके पर घायल हो गए. चार लोगों की यहां फातिमा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है और तीन लोग घायल हैं, जिनकी स्थिति अभी सामान्य है."

एसडीएम संजय यादव ने ये बताया

जिला अस्पताल पहुंचे कासिमाबाद के एसडीएम संजय यादव ने बताया कि 'पूजा के दौरान झंडा गाड़ते समय यह घटना हुई है. झंडे के हरे बांस और बिजली के तार के संपर्क में आने से यह घटना हुई है. दुर्घटना बीमा में जो भी मदद है, वह सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को मुहैया कराई जाएगी. साथ ही घायलों के लिए भी जो भी प्रशासनिक राहत होगी, वह दिलवाई जाएगी.'


 

    follow whatsapp