स्मृति ईरानी पर ‘लटके-झटके’ वाला बयान देकर बुरे फंसे अजय राय, सोनभद्र में केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता अजय राय (Ajay Rai) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अजय राय द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता अजय राय (Ajay Rai) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अजय राय द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को लेकर दिए गए ‘लटके-झटके’ वाले बयान पर एक तरफ सियासी बवाल मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ इसी बयान को लेकर कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज हो गया है.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस नेता की ओर से स्मृति ईरानी पर की गई ‘विवादित टिप्पणी’ को लेकर अजय राय के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज हुआ. स्मृति ईरानी को लेकर अजय राय के बयान पर सोनभद्र जिले में बीजेपी नेत्री ने मुकदमा दर्ज कराया है.

बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने अजय राय के खिलाफ राबर्ट्सगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने अजय राय के खिलाफ धारा 354A, 501, 509 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

NCW ने किया समन

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. एनसीडब्ल्यू (NCW) ने कांग्रेस नेता अजय राय को समन जारी किया है. समन जारी होने के बाद अब अजय राय को महिला आयोग के सामने पेश होना होगा. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि इस मामले में ‘महिला आयोग सुओ मोटू कॉग्नाइजेंस ले रहा है.’

सोनभद्र में अजय राय ने की थी ‘विवादित टिप्पणी’

अजय राय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के सिलसिले में सोमवार को सोनभद्र गए थे. यहां कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष राय ने केंद्रीय मंत्री और अमेठी की भाजपा सांसद ईरानी पर तंज कसते हुए कहा था, “स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके झटके दिखाकर चली जाती हैं.”

अपने बयान पर कायम अजय राय

अजय राय ने कहा कि वह अपने बयान पर कायम है.कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने किसी भी तरह से असंसदीय भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है और लटके-झटके बनारस की आम बोलचाल की भाषा है.

स्मृति ईरानी पर ‘विवादित टिप्पणी’ कर बुरे फंसे कांग्रेस नेता अजय राय! NCW ने जारी किया समन

    follow whatsapp
    Main news