UP News: अपने फतवों और बयानों से चर्चाओं में रहने वाले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने वक्फ बिल को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जो देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने वक्फ बिल का समर्थन कर दिया है. उन्होंने ये भी कहा है कि वक्फ बिल को लेकर मुसलमानों को बहकाया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि ये बिल समाज और मुसलमानों को फायदा पहुंचाने वाला बिल है.
ADVERTISEMENT
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारिस हो गया है. इस बिल को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जबरदस्त बहस देखने को मिल रही है. विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने इस बिल का विरोध किया है तो सत्ता पक्ष के बड़े नेताओं की तरफ से इस बिल का समर्थन किया गया है. सपा चीफ अखिलेश यादव और देश के गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में इस बिल को लेकर अपनी-अपनी बात रख रहे हैं. इसी बीच अब मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बयान जबरदस्त वायरल हो रहा है.
वक्फ बिल को लेकर क्या बोले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी?
वक्फ बिल को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा, यह बिल फायदेमंद साबित होगा. उन्होंने कहा, अभी तक वक्फ बोर्ड को माफिया चला रहे थे. ये लोग देश की कीमती जमीनों पर कब्जा कर लेते थे. वहां शॉपिंग मॉल तक बना लेते थे. मगर इस बिल के पास होने से ये सब बंद हो जाएगा.
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आगे कहा, वक्फ की संपत्ति से होने वाली आय मुसलमान के हित में खर्च की जाएगी. इस दौरान उन्होंने ये भी साफ कहा कि इस बिल के पास होने से किसी भी दरगाह, मस्जिद, मदरसा को नुकसान नहीं होगा. इनमें कोई दखल नहीं किया जाएगा.
‘सरकार कब्जा नहीं कर रही’
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आगे कहा, इस बिल के पास होने से किसी भी धार्मिक स्थल यानी मुस्लिम संपत्ति पर सरकार का कब्जा नहीं हो जाएगा. इस बिल को लेकर सिर्फ बहकाया जा रहा है. इस बिल के पास होने के बाद दरगाह, मस्जिदों का नए तौर से विकास होगा. इनसे होने वाली आय से मुस्लिम महिलाओं, बच्चों की मदद की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि वक्फ संपत्ति से होने वाली आय शिक्षा और चिकित्सा में खर्च की जाएगी.
ADVERTISEMENT
