ऑपरेशन 'सांप बचाओ'! महराजगंज के घर में बेसमेंट में तैरते और दीवार पर फन फैलाते दिखे सांप, फिर क्या हुआ?

महराजगंज में एक घर के बेसमेंट में मिला सांपों का विशाल झुंड! बेसमेंट के पानी में तैरते और दीवारों पर फन निकालते दिखे सांप. वन विभाग ने किया रेस्क्यू, जानें पूरा मामला.

Maharajganj Viral Video

अमितेश त्रिपाठी

• 04:54 PM • 20 May 2025

follow google news

Maharajganj Viral News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक अजीबोगरीब नजारा सामने आया है. यहां एक घर के बेसमेंट में जहरीले सांपों का बड़ा गुच्छा देख लोग हैरान रह गए. बेसमेंट के पानी मे कुछ सांप को तैरते हुए दिखे, तो कुछ सांप बेसमेंट की दीवार पर फन फैलाते हुए नजर आए. इसके बाद, घर के मालिक ने वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुचे वन कर्मियों ने सांपों का रेस्क्यू किया, तब जाकर राहत की सांस ली गई.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, महराजगंज जिले में नेपाल सरहद से सटे शोनौली थाना क्षेत्र के हरदी डॉली गांव में एक व्यक्ति के घर में बड़ी मात्रा में सांपों का जखीरा मिला.  सांपों को देख उसने शोर मचाकर अगल बगल के लोगों को बुलाया. इतने सारे सांपों को देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद वन विभाग को मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने सभी सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में छोड़ा.

यहां देखें वायरल वीडियो:

पानी मे तैर रहे थे कुछ सांप, तो कुछ...

जानकारी मिली है कि बेसमेंट में पानी भर गया था, जिसके कारण कुछ सांप बेसमेंट के अंदर पानी में तैर रहे थे. वहीं कुछ सांप झुंड में मस्ती करते दिखे. यह सब देख मकान मालिक के होश उड़ गए. मगर सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर मकान मालिक को राहत दी.

    follow whatsapp