लव मैरिज के 1 साल बाद सहारनपुर का विशाल प्रेग्नेंट अनीता को लेकर घर आया, आगे युवती संग जो हुआ, होश उड़ जाएंगे

UP News: 1 साल पहले ही विशाल और अनीता ने प्रेम विवाह किया था. अनीता 7 महीने की गर्भवती थी. ऐसे में विशाल उसे अपने घर लेकर सहारनपुर आ गया. मगर यहां कुछ ऐसा हुआ, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया.

UP News

राहुल कुमार

21 May 2025 (अपडेटेड: 21 May 2025, 01:46 PM)

follow google news

UP News: मुजफ्फरनगर के वेलहना गांव की रहने वाली 22 साल की अनीता और सहारनपुर के नानौती क्षेत्र के भावसी रायपुर गांव के रहने वाले विशाल के बीच प्रेम प्रसंग था. दोनों ने 1 साल पहले ही प्रेम विवाह किया था. दोनों साथ रहते थे और अनीता 7 महीने की गर्भवती भी थी. इसी बीच 3 दिन पहले विशाल अपनी पत्नी अनीता को लेकर अपने घर आ गया. उसे लगा कि अब सब सही है और उसके परिजनों ने अनीता को स्वीकार कर लिया है. मगर विशाल का ये सोचना गलत साबित हुआ. इसके बाद विशाल के परिजनों ने अपनी गर्भवती बहू अनीता के साथ जो हैवानियत की, उसे जान हर किसी का दिल दहल गया. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि विशाल के परिवार को अनीता पसंद नहीं थी. ऐसे में जब विशाल 3 दिन पहले अनीता को घर लेकर आ गया तो उसके परिजन अंदर ही अंदर उससे नफरत करने लगे. इसी बीच विशाल 19 मई के दिन किसी काम से बाहर चला गया. इसके बाद वह फिर कभी अपनी पत्नी अनीता को जिंदा नहीं देख सका और पत्नी के गर्भ में पल रहा बच्चा भी जन्म से पहले ही मार दिया गया.

खेत में पड़ा था बोरा और आ रही थी बदबू

19 मई की रात कुछ ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे. तभी उन्हें एक बोरा दिखाई दिया, जिसमें से काफी बदबू आ रही थी. ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस बुला ली. जब बोरा खोला गया तो उसमें अनीता का शव था. इसी बीच गांव के ही एक शख्स ने डायल-112 पर फोन करके पुलिस को बताया था कि यहां एक परिवार ने अपनी बहू की हत्या कर दी है और पूरा परिवार फरार हो गया है. पुलिस मौके पर पहुंची भी थी. मगर उसे ऐसा कुछ नहीं मिला. मगर रात के समय खेत में पड़े मिले बोरे ने पूरा हत्याकांड उजागर कर दिया.

ये भी पढ़ें: पुलिस लगी थी पीछे तभी सहारनपुर में एक दूसरे को गले लगा 50 फीट ऊंचे पुल से कूद गए हर्षित और खुशबू! लड़की की मौत

विशाल की बहन ने सब बताया

विशाल की बहन यानी अनीता की ननद ने भी पुलिस को बताया है कि उसके परिजनों ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. विशाल की बहन का कहना है कि उसका भाई विशाल अनीता से प्यार करता था. मगर परिवार को वह पसंद नहीं थी. अनीता गर्भवती थी, ऐसे में विशाल उसे नहीं छोड़ना चाहता था और घर में हर दिन विवाद होता था. 

दूसरी तरफ मृतका अनीता के चचेरे भाई अंकुर ने भी विशाल के परिजनों पर ही हत्याकांड का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि विशाल के परिजन इस शादी के खिलाफ थे. इसी की वजह से पूरे परिवार ने उसकी बहन को मार डाला. फिलहाल विशाल का पूरा परिवार फरार है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों में विशाल के परिजनों को लेकर गुस्सा है और वह युवती के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर सहारनपुर एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया, 1 साल पहले ही शादी हुई थी. युवती का ससुराल में शव मिला है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पीड़ित परिजनों ने ससुराल वालों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. गांव के बाहर से ये शव बरामद किया गया है. ससुराल पक्ष फरार है. केस दर्ज कर लिया गया है.

    follow whatsapp