बाराबंकी: सिर्फ इस छोटी सी बात पर हुआ विवाद और शख्स ने महिला पर कर दी फायरिंग, पालतू कुत्ते की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में छोटी सी बात पर एक शख्स ने अपनी लाइसेंसी गन से कथित तौर पर महिला पर फायरिंग कर दी.…

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में छोटी सी बात पर एक शख्स ने अपनी लाइसेंसी गन से कथित तौर पर महिला पर फायरिंग कर दी. हालांकि, महिला बाल–बाल बच गई. मगर इस दौरान महिला के पालतू कुत्ते की गोली लगने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी वकील पर जानलेवा हमला करने के आरोप में आईपीसी की धारा 307 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पड़ोसियों ने बताया कि विवाद की वजह सिर्फ इतनी थी कि महिला का पालतू कुत्ता वकील के घर में घुस कर पका हुआ मीट खा गया था. इसपर वकील अरविंद वर्मा भुल्लन गुस्से में था.

क्या था पूरा मामला?

कोतवाली नगर के मुहल्ला विजय नगर निवासी उमाराम चतुर्वेदी की बेटी कल्पना चतुर्वेदी ने वकील पर मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने FIR में बताया कि वह प्रतिदिन अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए निकलती थी, जिसको लेकर मोहल्ले के ही वकील अरविंद वर्मा भुल्लन आए दिन विरोध करते और हत्या की धमकी देते थे.

पीड़ित महिला के मुताबिक, 24 सितंबर की रात भी वह कुत्ते को टहला रही थी, तभी अरविंद वर्मा उन्हें गाली और धमकी देने लगे. इसी बीच पीछे से उनका भाई रानू अभिषेक आ गया. अरविंद ने हत्या की नियत से अपनी लाइसेंस असलहे से फायर कर दिया, जिसमें वह वह बाल-बाल बच गई, लेकिन गोली कुत्ते को लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

फायरिंग की आवाज सुनकर वहां लोगों का जमावड़ा लग गया. बताया जाता है कि अरविंद के प्लाट में मीट पका था, जिसे वह कुत्ता खा गया था, जिसको लेकर गोली मारी गई. पुलिस ने कुत्ते के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है.

पुलिस ने क्या कहा?

नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय मौर्य ने बताया कि महिला की तहरीर पर हत्या की कोशिश और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच चल रही है.

    follow whatsapp