Bahraich Violence : बेटों संग देश छोड़ कर भाग गया राम गोपाल मिश्रा को गोली मारने वाला आरोपी, यहां ली है पनाह

Bahraich Violence : बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा और आगजनी के बाद आज भी माहौल में दहशत है.

बहराइच में सोमवार को हुई हिंसा की तस्वीर

संतोष शर्मा

16 Oct 2024 (अपडेटेड: 16 Oct 2024, 07:47 PM)

follow google news

Bahraich Violence : बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा और आगजनी के बाद आज भी माहौल में दहशत है. बीते रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोली लगने से राम गोपाल मिश्रा (22) की मौत के बाद बहराइच जिले की महसी तहसील में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी. वहीं हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की बेरहमी से हत्या का आरोपी अब्दुल हमीद और उसके दोनों बेटे सरफराज उर्फ सलाम और फहीम अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक तीनों नामजद आरोपी देश से बाहर नेपाल भाग गए हैं.

यह भी पढ़ें...

नेपाल भाग गए आरोपी!

बहराइच में हुई हिंसा के बाद से मुख्य आरोपी अब्दुल हामिद सहित अन्य आरोपियों के नेपाल भाग जाने की खबर सामने आई है.  सूत्रों के अनुसार, हिंसा के बाद से ही ये आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं और उनकी गतिविधियों को देखते हुए उनके नेपाल की ओर भागने की संभावना जताई जा रही है. इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए बहराइच के नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. सीमा पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि आरोपी किसी भी तरीके से देश छोड़कर बाहर ना जा सकें. 

पुलिस कर रही तलाश

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक योजना बनाई है, जिसके तहत विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. इनमें एसटीएफ़, क्राइम ब्रांच, स्थानीय पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट शामिल हैं. ये सभी इकाइयाँ मिलकर विशेष अभियान चला रही हैं ताकि आरोपियों का जल्द से जल्द पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे सभी संभावित ठिकानों पर नजर रख रहे हैं और आरोपियों की हर सम्भव तलाश की जा रही है. जल्द ही इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि न्याय की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके और क्षेत्र में शांति बहाल की जा सके.

    follow whatsapp