‘अतीक के हत्यारों का भी ना हो जाए एनकाउंटर…’, मुख्तार अंसारी के भाई ने जताई आशंका

यूपी तक

• 07:27 AM • 16 Apr 2023

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद (Atiq Ahmed Murder Case) और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई.…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद (Atiq Ahmed Murder Case) और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मीडियाकर्मी पहुंचे तीन हत्यारों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया. पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हत्याकांड की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है. पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें...
अफजाल अंसारी ने उठाए सवाल

वहीं इस घटना पर बसपा से सांसद और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने सवाल उठाए हैं. यूपी तक से बात करते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि प्रयागराज की घटना के बाद लोकतंत्र पर लोगों का क्या विश्वास बना रहेगा. उहोंने कहा कि,’ देश में अगर कानून का राज है और उत्तर प्रदेश में उत्तम कानून व्यवस्था है तो हमारी भाषा है की ठोक दो, मिट्टी में मिला देंगे, तो यही सब होगा.’

ये भी पढें – अतीक-अशरफ को गोली मारने वाले तीन शूटर्स में से एक आया था बड़े डॉन के संपर्क में, कौन था वो?

अफजाल अंसारी ने आगे कहा कि, ‘कहीं ऐसा ना की इस घटना की जांच किसी एजेंसी को दी जाए और सच आने से पहले अतीक के हत्यारों का भी एनकाउंटर हो जाए ताकि असली राज दफन हो जाए.’ वहीं मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘साजिश एक जगह पर नही हो रही है. जिनके हाथ खुले छोड़ दिए है वो करते है, जो उनके ऊपर बैठा है, वो उनको शाबाशी देता है.’ बता दें कि मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश के बांदा की जेल में बंद है.

    follow whatsapp
    Main news