अतीक-अशरफ की हत्या की जांच में इस मशीन का क्या काम? जानें प्रयागराज में फिर क्यों हुई हलचल

Uttar Prdadesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले महीने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed Murder Case) और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या…

संतोष शर्मा

05 May 2023 (अपडेटेड: 05 May 2023, 04:04 PM)

follow google news

Uttar Prdadesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले महीने माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed Murder Case) और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस कस्टडी के दौरान इस गोलीकांड की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक न्यायिक आयोग का गठन किया था. वहीं शुक्रवार को हत्याकांड की जांच कर रही न्यायिक आयोग प्रयागराज पहुंची. आयोग के सदस्य कॉल्विन अस्पताल के सामने उस स्थान का भी जायजा लेने के लिए पहुंचे, जहां अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. टीम दूसरी बार प्रयागराज पहुंची थी, इसके पहले 20 अप्रैल को मुआयना किया गया था.

यह भी पढ़ें...

अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच करने पहुंची टीम

बता दें कि प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल पहुंची आयोग के सदस्यों के साथ मोतीलाल नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की टेक्निकल (MLNIIT) टीम भी मौजूद थी. MLNIIT की टेक्निकल टीम से अस्पताल में क्राइम सीन की मैपिंग करवाई गई. MLNIIT की टेक्निकल टीम अपने साथ इलेक्ट्रानिक थिओडोलाइट (Theodolite) साथ में लेकर पहुंची थी. टीम ने इलेक्ट्रानिक थिओडोलाइट के माध्यम से ही जगह की मैपिंग की. बका दें कि इलेक्ट्रानिक थिओडोलाइट मैपिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण यंत्र है.

ये भी पढ़ें – UP संस्कृत बोर्ड 12वीं एग्जाम में चंदौली के मुस्लिम लड़के ने किया टॉप, देखिए इनकी मार्कशीट

बता दें कि अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस न्यायिक आयोग का गठन किया है उसके अध्यक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज अरविंद कुमार त्रिपाठी है. महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त आईपीएस सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त जिला जज बृजेश कुमार सोनी इसके सदस्य हैं. आयोग की टीम में पांच सदस्य शामिल हैं न्यायिक आयोग में इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस डीबीएस भोंसले अध्यक्ष , झारखंड हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस वीरेंद्र सिंह, रिटायर्ड जस्टिस अरविंद त्रिपाठी, रिटायर्ड जज बृजेश कुमार सोनी और पूर्व आईपीएस डीजी सुबेश कुमार सिंह आयोग में सदस्य है. गौरतलब है कि इस आयोग को 2 महीने के अंदर अतीक-अशरफ हत्याकांड की रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है.

    follow whatsapp