CBI की कार्रवाई से सिसोदिया घबरायेंगे नहीं, AAP की बढ़ती ताकत से BJP परेशान: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के छापों से आम आदमी पार्टी और इसके…

यूपी तक

• 03:21 PM • 19 Aug 2022

follow google news

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के छापों से आम आदमी पार्टी और इसके नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को घबराना नहीं चाहिए.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश ने यह भी कहा कि भाजपा हिमाचल प्रदेश और गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) की बढ़ती हुई ताकत से परेशान है, और वहां आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में बड़े परिणाम निकल सकते हैं, इसलिए सीबीआई और ईडी की कार्रवाई की जा रही है.

सीबीआई ने शुक्रवार की सुबह दिल्ली आबकारी नीति के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सिसोदिया और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरवा गोपी कृष्णा और 19 अन्य ठिकानों पर छापेमारी की.

उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा हिमाचल प्रदेश और गुजरात में आप पार्टी की बढ़ती ताकत से परेशान है, इसलिए सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाई की जा रही है. मनीष सिसोदिया को सीबीआई छापों से घबराना नहीं चाहिए.’’

बिहार में विपक्ष के महागठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा, ‘‘बिहार से यह संदेश गया है कि राज्यों में विपक्ष अगर एक हों तो बेहतर होगा.’’

यादव ने आरोप लगाया, ‘‘सत्तारूढ़ भाजपा के पास किसानों की परेशानियों, बेरोजगारी और मूल्य वृद्धि का कोई जवाब नहीं है. नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर लगाने जैसे फैसलों ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.’’

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

हमें आजादी के साथ चुनौतियां भी मिलीं, महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही: अखिलेश यादव

    follow whatsapp