पति को मारने वाली मुस्कान के 'कबूतरी' डांस का एक वीडियो वायरल, इसके बारे में क्या-क्या पता चला?

Meerut Muskan Saurabh News: मेरठ हत्याकांड से पहले का मुस्कान रस्तोगी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पति सौरभ राजपूत के साथ डांस कर रही है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो उनकी बेटी के जन्मदिन के मौके का है.

Meerut News

उस्मान चौधरी

20 Mar 2025 (अपडेटेड: 20 Mar 2025, 05:37 PM)

follow google news

Meerut Muskan Saurabh News: मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड से पहले का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुस्कान रस्तोगी अपने पति सौरभ के साथ डांस करती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनकी बेटी के जन्मदिन के मौके का है. जिस मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या की, वही मुस्कान इस वीडियो में खुशहाल जिंदगी जीती नजर आ रही है. अब यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसे देख कर हैरान हैं.

यह भी पढ़ें...

किस गाने पर मुस्कान और सौरभ ने किया डांस?

आपको बता दें कि मुस्कान और सौरभ जिस गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं उसका नाम 'कबूतरी' है. यह मशहूर हरियाणवी गाना है. इस गाने को सिंगर दिलेर खरकिया ने गाया है और उन्होंने ही इसे लिखा भी है. यूट्यूब पर इस गाने को 128 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.  

यहां नीचे देखें मुस्कान और सौरभ के डांस का वीडियो 

पुलिस ने बताया है कि चार मार्च को मुस्कान ने कथित तौर पर सौरभ के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया जिससे वह बेहोश हो गया. उसके बाद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. फिर उन्होंने शौचालय में रेजर और चाकू का इस्तेमाल कर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. 

पुलिस के अनुसार, अगले दिन उन्होंने एक नीला प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदा तथा ड्रम में सौरभ के शरीर के अंगों को छिपा दिया, और उसमें सीमेंट और रेत का मिश्रण भर दिया. इसके बाद वे शिमला घूमने गए और 17 मार्च को वापस लौटे. शव और हत्या के हथियार उनके घर से बरामद किए गए.


 

    follow whatsapp