बीमा के 2.7 करोड़ हड़पने के लिए 7 लोगों ने ले ली अमन की जान...संभल की ASP अनुकृति शर्मा ने जो बताया उसे जान चौंक जाएंगे

Sambhal Crime News: संभल पुलिस ने बीमा के पैसे के लिए हत्या करने वाले गैंग का खुलासा किया है. अमन और सलीम की हत्या कर करोड़ों रुपये का बीमा क्लेम किया गया था.

Sambhal Crime News

यूपी तक

• 08:28 PM • 11 May 2025

follow google news

Sambhal Crime News: उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस ने अंतरराज्यीय बीमा फ्रॉड और सुनियोजित हत्या के बड़े मामले का खुलासा किया है. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने बीमा की भारी रकम हड़पने के उद्देश्य से दो युवकों की हत्या की और एक और हत्या की योजना बना रहे थे. खबर में आगे तफ्सील से जानिए क्या है पूरा मामला?

यह भी पढ़ें...

किन-किन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी?

संभल की अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा के नेतृत्व में रजपुरा थाना, एसओजी और सर्विलांस टीम ने 7 आरोपियों वेदप्रकाश, कमल सिंह, निर्देश कुमार, उदयभान, प्रेमशंकर, सुनील कुमार और ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. 

अमन की हत्या का षड्यंत्र

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी वेदप्रकाश ने 16 नवंबर 2023 को थाना रहरा, जनपद अमरोहा में एफआईआर दर्ज कराई थी कि उसके भांजे अमन (निवासी दक्षिणी दिल्ली) की मौत एक अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है. यह घटना रात 3:30 बजे की बताई गई.  तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन सबूत के अभाव में अदालत में अंतिम रिपोर्ट भेज दी गई. 

फिर शाहरुख की गिरफ्तरी से ये पता चला

15 फरवरी 2025 को आरोपी शाहरुख की गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल डेटा से अमन की हत्या का राज सामने आया.  मोबाइल में अमन के नाम कई बीमा पॉलिसियों की जानकारी, एफआईआर, पीएम रिपोर्ट, आधार-पैन कार्ड की फोटो, और बीमा क्लेम से जुड़ी व्हाट्सऐप चैट्स बरामद हुईं.

ये भी पढ़ें: तिरंगे का अपमान करने वाले सरताज को संभल पुलिस ने सिखाया सबक, जानें क्या किया था इसने

बीमा योजनाएं और रकम

पुलिस के अनुआर, अमन के नाम पर कुल सात बीमा पॉलिसियां कराई गई थीं, जिनका कुल कवरेज लगभग 2.7 करोड़ रुपये था.  इनमें एचडीएफसी, आदित्य बिड़ला, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, टाटा एआईजी, नीवा बुपा, एसबीआई जनरल और स्टार हेल्थ कंपनियां शामिल थीं. नॉमिनी के तौर पर अमन के पिता रामचरन और उसकी सौतेली मां रूपाली को जोड़ा गया था. अमन की हत्या के बाद एसबीआई जनरल की 20 लाख की राशि पहले ही आरोपियों द्वारा प्राप्त की जा चुकी है. बाकी कंपनियों से भी क्लेम की प्रक्रिया चालू थी. 

यहां नीचे वीडियो में देखें IPS अनुकृति ने क्या बताया:

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आया संदेह

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि अमन के सिर पर चार गंभीर गहरी चोटें थीं, लेकिन शरीर के अन्य भागों पर कोई खरोंच नहीं थी.  ये चोटें किसी भारी हथियार से मारी गई प्रतीत होती हैं, जो सड़क दुर्घटना की सामान्य स्थिति से मेल नहीं खातीं.

फिर यूं हुआ हत्या की साजिश का खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्तों वेदप्रकाश व कमल ने पूछताछ में कबूला कि उन्होंने अमन की हत्या बीमा की रकम हासिल करने के उद्देश्य से की. वे पहले भी इसी तरह सलीम नामक युवक की हत्या कर 75 लाख रुपये का बीमा क्लेम ले चुके थे. अमन की हत्या की योजना एक साल पहले बनाई गई थी. 

आरोपियों ने अमन को विश्वास में लेकर उसके नाम पर बीमा कराया और फिर 15 नवंबर 2023 को उसे एक पारिवारिक कार्यक्रम के बहाने गांव बुलवाया. दारू पिलाकर बेहोश करने के बाद अमन को सुनसान स्थान पर ले जाकर सिर पर हथौड़े से वार किया गया और उसकी लाश सड़क पर फेंक दी गई. 

ये है हत्यारों की पूरी टीम

इस हत्या में कुल आठ लोग शामिल थे- वेदप्रकाश, कमल सिंह, सुनील कुमार, प्रेमशंकर, ओमप्रकाश, निर्देश, उदयभान और शाहरुख. सुनील ने बीमा पॉलिसी बनवाने में मदद की, जबकि ओमप्रकाश और प्रेमशंकर ने हत्या की योजना बनाने में भूमिका निभाई. निर्देश और उदयभान ने पैसे निवेश किए और हत्या में मदद की. शाहरुख ने बीमा कंपनियों और क्लेम से जुड़ी तकनीकी सहायता प्रदान की. 

संभल पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी विस्तृत जांच के लिए इसे थाना रजपुरा स्थानांतरित किया और मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक को सूचना दी. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों की निशानदेही पर इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश हुआ. पुलिस ने कई डिजिटल सबूत, मोबाइल डेटा, बीमा दस्तावेज और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर हत्या को प्रमाणित किया.

    follow whatsapp