अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में मारने वाले STF के इन 6 पुलिसवालों को मिली बड़ी चीज!

अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में मारने वाले एसटीएफ के छह बहादुर पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. जानें पूरी खबर.

संतोष शर्मा

14 Aug 2024 (अपडेटेड: 14 Aug 2024, 11:44 AM)

follow google news

Atiq Ahmed News: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 5 लाख के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को ढेर करने वाले एसटीएफ के जांबाजों को राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि झांसी में 13 अप्रैल 2023 को हुए इस एनकाउंटर में यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने असद और मोहम्मद गुलाम को मार गिराया था. इस साहसिक और चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली एसटीएफ टीम के छह सदस्यों को उनकी बहादुरी के लिए अब राष्ट्रपति वीरता पदक से नवाजा जाएगा. इस टीम की कमान नवेंदु सिंह और विमल कुमार सिंह ने संभाली थी, जिन्होंने न केवल सूझ-बूझ से कार्य किया, बल्कि अपनी जान की परवाह किए बिना इस मिशन को पूरा किया.

यह भी पढ़ें...

मालूम हो कि इस एनकाउंटर के जरिए पुलिस ने न केवल उमेश पाल हत्याकांड के प्रमुख आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया, बल्कि पूरे प्रदेश में अपराधियों के बीच एक कड़ा संदेश भी दिया. असद और मोहम्मद गुलाम की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित कर रखा था, और उनके लगातार फरार रहने से पुलिस की चुनौतियां बढ़ती जा रही थीं. मगर एसटीएफ की इस टीम ने न केवल उन्हें ढूंढ निकाला, बल्कि पूरी सतर्कता और रणनीति के साथ ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

 

 

राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित होने वाले यूपी पुलिस के 17 जांबाजों में से एसटीएफ टीम के सदस्यों का यह सम्मान प्रदेश की पुलिस के मनोबल को बढ़ाने वाला है. इस सम्मान से न केवल इन जांबाजों का हौसला बढ़ा है, बल्कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में उनकी भूमिका को भी सराहा गया है. 
 

    follow whatsapp