उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (यूपीएवीपी) ने गाजियाबाद में सरकारी फ्लैट्स बेचने के लिए फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व स्कीम (पहले आओ पहले पाओ) लॉन्च की है. यह ऑफर सीमित समय के लिए है. गाजियाबाद में सिद्धार्थ विहार और मंडोला विहार योजना के तहत फ्लैट्स बेचे जा रहे हैं. बता दें कि इस योजना की खास बात यह है कि फ्लैट्स खरीदने पर आपको 15% तक भारी भरकम डिस्काउंट मिल सकता है. यूपीएवीपी ने बताया है कि यह ऑफर 31 जनवरी 2026 तक वैलिड है. लेकिन स्टॉक खत्म होने पर स्कीम पहले भी बंद हो सकती है.
ADVERTISEMENT
जानें दोनों योजना में क्या हैं रेट्स?
सिद्धार्थ विहार योजना-
- सिद्धार्थ विहार के ब्रह्मपुत्र एन्क्लेव में 1BHK मकान (47.73 sqm) की कीमत 29.80-36.40 लाख रुपये है.
मंडोला विहार योजना में,
- सपना 1 में 2BHK फ्लैट (64.72 sqm) की कीमत 26.62-41.20 लाख रुपये है.
- असरा टाइप-1 में 1BHK मकान (33.59 sqm) की कीमत 7.80-16.33 लाख रुपये है.
- असरा टाइप-2 में 1BHK मकान (47.73 sqm) की कीमत 14.54-38.04 लाख रुपये है.
- सपना-2 में 3BHK फ्लैट (86.04 sqm) की कीमत 34.38-38.04 लाख रुपये है.
- गुलमोहर एन्क्लेव में 1BHK मकान (34.07 - 56.11 sqm) की कीमत 11.00-28.81 लाख रुपये है.
कैसे मिलेगा डिस्काउंट?
- 60 दिनों में कुल मूल्य का एकमुश्त भुगतान करने पर 15% की बड़ी छूट मिलेगी.
- 61 से 90 दिन में भुगतान करने वाले को 10% की छूट दी जाएगी.
- सामान्य लोगों को 50% भुगतान पर कब्जा प्राप्त करने की सुविधा दी गई है.
और किन शहरों में है ये योजना?
यह ऑफर गाजियाबाद के अलावा लखनऊ, मेरठ, कानपुर, आगरा, सहारनपुर और मुरादाबाद की अलग-अलग योजना में लागू होगा.
खरीदने पर मिलेंगे ये फायदे
- सभी संपत्तियां रेरा रजिस्टर्ड हैं, मतलब कानूनी रूप से सुरक्षित हैं.
- बिना किसी छिपे चार्ज के आवंटन होगा और किफायती दाम पर उपलब्ध हैं.
- पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन बुकिंग 30 अक्टूबर 2025 से 31 जनवरी 2026 के बीच होगी.
- किफायती दाम में ज्यादा से ज्यादा कार्पेट एरिया मिलेगा.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में LDA बनाएगा 5000 सस्ते फ्लैट्स, इनकी कीमत आपको चौंका देगी
ADVERTISEMENT









