घरवालों को नींद की गोली खिला प्रेमी से मिलने वाली स्वाति की चौकाऊं कहानी, इसने अपने इश्क के लिए एक बेगुनाह को मार डाला!
यूपी तक
23 Sep 2025 (अपडेटेड: 23 Sep 2025, 03:22 PM)
मुरादाबाद में एक स्वाति नाम की लड़की ने अपने प्रेमी मनोज के साथ मिलकर एक बेगुनाह युवक योगेश की हत्या कर दी.स्वाति ने बेगुनाह युवक की हत्या सिर्फ और सिर्फ अपने पिता और भाइयों को झूठे केस में फंसाने के लिए की थी क्योंकि वो उसके प्रेम कहानी में रूकावट ना बन सकें.
ADVERTISEMENT


1/8
|
मुरादाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्वाति नाम की लड़की ने अपने प्रेमी मनोज के साथ मिलकर एक बेगुनाह युवक योगेश की हत्या कर दी.


2/8
|
स्वाति ने बेगुनाह युवक की हत्या सिर्फ और सिर्फ अपने पिता और भाइयों को झूठे केस में फंसाने के लिए की थी क्योंकि वो उसके प्रेम कहानी में रूकावट ना बन सकें.
ADVERTISEMENT


3/8
|
यह मामला तब सामने आया जब 18 सितंबर को पाकबड़ा इलाके में एक अज्ञात युवक का शव मिला. मृतक के पास से उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ जिससे डायल 112 पर एक कॉल की गई थी.


4/8
|
कॉल में मृतक की आवाज में स्वाति के पिता और भाइयों पर पिटाई का आरोप लगाया गया था जिसे पुलिस ने पहले 'डाइंग डिक्लेरेशन' मान लिया.
ADVERTISEMENT


5/8
|
लेकिन जब कॉल की आवाज का मृतक की आवाज से मिलान नहीं हुआ तो पुलिस का शक गहराया. कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और लोकेशन की जांच से खुलासा हुआ कि यह पूरी साजिश स्वाति और उसके प्रेमी मनोज ने रची थी.


6/8
|
पता चला कि स्वाति अपने परिवार को नशे की गोलियां देकर बेहोश कर देती थी ताकि वह चुपके से मनोज से मिल सके. जब परिवार की रोक-टोक बढ़ी तो दोनों ने मिलकर एक निर्दोष व्यक्ति को रास्ते से हटाने का फैसला किया.
ADVERTISEMENT


7/8
|
पुलिस के मुताबिक, मनोज और स्वाति ने जानबूझकर योगेश को निशाना बनाया. योगेश आरोपी मनोज का परिचित और साथ में काम करने वाला था. उन्होंने योगेश को शराब में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश किया. फिर ईंट से सिर पर वार कर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने मृतक के फोन से स्वाति के भाई को फोन किया ताकि शक उसी पर जाए.


8/8
|
पुलिस ने बताया कि इस साजिश की पटकथा फिल्मी स्टाइल में लिखी गई थी. आरोपियों ने 'क्राइम पेट्रोल' जैसे टीवी शो और डॉक्यूमेंट्री देखकर हत्या का तरीका सीखा था. एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि इस मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करने वाली टीम को 25,000 रुपये का इनाम दिया गया है. फिलहाल सभी आरोपी जेल में हैं.
ADVERTISEMENT
