18 साल की उम्र में 8.2 फीट हुई करण सिंह की हाइट, अभी हैं 12वीं क्लास में... मां श्वेतलाना और पिता संजय की इतनी है लंबाई
संदीप सैनी
• 03:00 PM • 20 Sep 2025
उत्तर प्रदेश के करण सिंह, जिनकी लंबाई 8.2 फीट है, एक बार फिर चर्चा में हैं. मुजफ्फरनगर में हाईवे पर नजर आते ही लोग उन्हें देखने और फोटो खिंचवाने उमड़ पड़े. करण का दावा है कि वे दुनिया के दूसरे सबसे लंबे इंसान हैं और जल्द ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
ADVERTISEMENT


1/6
|
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार शाम को उस समय लोगों की भीड़ लग गई, जब 8 फीट 2 इंच लंबे करण सिंह अपने पिता के साथ नेशनल हाईवे-58 से गुजरे. उन्हें देखकर लोग हैरान रह गए और उनके साथ सेल्फी लेने लगे.


2/6
|
करण सिंह का कहना है कि वह इस समय दुनिया के दूसरे सबसे लंबे इंसान हैं. उनके मुताबिक, तुर्की के सुल्तान कोसेन उनसे बस कुछ इंच ही लंबे हैं. करण को भरोसा है कि उम्र के साथ वह इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देंगे.
ADVERTISEMENT


3/6
|
करण सिंह का जन्म भी खास रहा. वह दुनिया के सबसे भारी और लंबे नवजात शिशु के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं. जन्म के समय उनकी लंबाई 3 फीट और वजन 8.87 किलोग्राम था.


4/6
|
करण के पिता संजय सिंह की लंबाई 6.5 फीट है, जबकि उनकी मां श्वेतलाना 7 फीट लंबी हैं. श्वेतलाना बास्केटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच भी रह चुकी हैं. फिलहाल वह बीते 6 सालों से घर पर ही हैं.
ADVERTISEMENT


5/6
|
करण इस समय 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं और अंडर-15 बास्केटबॉल चैंपियन रह चुके हैं. उनका कहना है कि उन्हें एक्टिंग का भी शौक है और वह जिस भी क्षेत्र में मौका मिलेगा, उसमें आगे बढ़ना चाहते हैं.


6/6
|
करण की मां श्वेतलाना मूल रूप से मुजफ्फरनगर के ककरौली गांव की रहने वाली हैं. उनका विवाह 2007 में सहारनपुर के भेलड़ा गांव निवासी संजय सिंह से हुआ था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
