मेरे टॉप फैन बनो फिर मुझसे मिलो... PCS अधिकारी स्वाति गुप्ता का ये फेसबुक Live हुआ वायरल
संतोष शर्मा
• 04:13 PM • 21 Sep 2025
पीसीएस अधिकारी स्वाति गुप्ता का एक फेसबुक लाइव वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसमें उन्होंने उनसे मिलने के लिए 'टॉप फैन' बनने और 30 दिन तक पोस्ट शेयर करने की शर्त रखी.
ADVERTISEMENT


1/6
|
2017 बैच की पीसीएस अधिकारी स्वाति गुप्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनका एक फेसबुक लाइव वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स से मिलने के लिए अनोखी शर्तें रखी हैं.


2/6
|
लाइव वीडियो में स्वाति ने कहा कि जो लोग फेसबुक पर उनके ‘टॉप फैन’ बनेंगे और 30 दिनों तक लगातार उनकी पोस्ट शेयर करेंगे, उन्हें वे पर्सनली मिलने का मौका देंगी. इतना ही नहीं, मिलने आने वालों की पोस्ट वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर करेंगी.
ADVERTISEMENT


3/6
|
स्वाति गुप्ता इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 2.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी कई रील्स पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं, जिनमें से एक वीडियो को 23 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


4/6
|
उन्होंने स्कूलिंग जवाहर नवोदय विद्यालय से की और 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास की. इसके बाद कंप्यूटर साइंस में B.Tech किया और फिर इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल वीमेन यूनिवर्सिटी से M.Tech (Cyber Security) की डिग्री हासिल की.
ADVERTISEMENT


5/6
|
स्वाति के पिता चित्र कुमार शिक्षक हैं, जिन्होंने उनकी पढ़ाई और करियर में बड़ा योगदान दिया. उनकी मां गृहिणी हैं और उनके दो भाई हैं, जिनमें से एक डॉक्टर हैं.


6/6
|
स्वाति ने न सिर्फ यूपी पीसीएस परीक्षा 2017 और 2018 में पास की, बल्कि UPSC Mains भी क्लियर किया था (हालांकि इंटरव्यू में चयन नहीं हो सका). इसके अलावा उन्होंने PGT कंप्यूटर साइंस, IB ACIO, RPSC, मंडी इंस्पेक्टर और PCS फॉरेस्ट ऑफिसर जैसी परीक्षाएं भी पास की हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
