23 महीने जेल में रहने के बाद कैसे दिख रहे हैं आजम खान, इन 9 तस्वीरों में देखिए

यूपी तक

• 12:51 PM • 23 Sep 2025

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने जेल में रहने के बाद आखिरकार सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं. आजम खान की रिहाई से समाजवादी पार्टी के समर्थकों में खुशी की लहर है.

follow google news
Azam Khan

1/9

|

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने जेल में रहने के बाद आखिरकार सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं.

Azam Khan

2/9

|

आजम खान के खिलाफ दर्ज 72 मुकदमों में रिहाई के आदेश सीतापुर जेल को मिले थे. कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें रिहा किया गया है.

Azam Khan

3/9

|

आजम खान की रिहाई के समय जेल के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था थी.आजम खान ने जेल से बाहर आकर गाड़ी में बैठकर समर्थकों का अभिवादन किया.

Azam Khan

4/9

|

इस दौरान उनकी तस्वीरों से उनका बदला हुआ रूप साफ नजर आया. आजम खान ने काला चश्मा पहनकर रखा था. इस दौरान वह गाड़ी में बैठकर सलाम करते नजर आए.

Azam Khan

5/9

|

आजम खान अपनी रिहाई के वक्त सीतापुर जेल के मुख्य गेट की बजाय दूसरे गेट से बाहर आए. उनके साथ उनके बेटे और कुछ परिवार के सदस्य भी मौजूद थे.

Azam Khan

6/9

|

रिहाई के बाद वह अपने काफिले के साथ रामपुर के लिए रवाना हो गए हैं. उनके काफिले में पुलिस की गाड़ियां भी शामिल थीं. जिन जिलों से उनका काफिला गुजरेगा, वहां की पुलिस भी अलर्ट पर रहेगी.

Azam Khan

7/9

|

लगभग दो साल की लंबी कैद के बाद आजम खान का चेहरा पहले से काफी शांत और थका हुआ लग रहा था, जैसा कि इन तस्वीरों में देखा जा सकता है.

Azam Khan

8/9

|

बता दें कि सपा की मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा भी आजम खान को लेने सीतापुर पहुंची हैं. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया था.

Azam Khan

9/9

|

फिलहाल आजम खान की रिहाई से समाजवादी पार्टी के समर्थकों में खुशी की लहर है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp