पत्नी का अवैध संबंध...नोएडा के सोनू शर्मा के मन में बैठा चंचल को लेकर शक, फिर ये हुआ

यूपी तक

• 04:51 PM • 22 Sep 2025

ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के अफेयर का शक होने पर चाकू मारकर हत्या कर दी.

follow google news
Noida Crime News

1/6

|

ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी.
 

Noida Crime News

2/6

|

आरोप है कि पति को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों पर शक था और इसी शक के चलते उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
 

Noida Crime News

3/6

|

पुलिस के अनुसार यह घटना दादरी के रामपुर फतेहपुर गांव की है. यहां 36 साल का सोनू शर्मा अपनी पत्नी चंचल के साथ रहता था. 
 

Noida Crime News

4/6

|

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सोनू पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी पर किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध होने का शक कर रहा था. यह शक इतना गहरा हो गया कि उसने आवेश में आकर अपनी पत्नी पर चाकू से कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
 

Noida Crime News

5/6

|

घटना की सूचना मिलने के बाद दादरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आरोपी सोनू शर्मा को हिरासत में ले लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
 

Noida Crime News

6/6

|

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. 

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp