महिला ने 1000 रुपये लेकर दिया ऑनलाइन न्यूड शो, 2 दिन रही साथ... युवक को बाद में पता चला उसकी 2 शादी हो चुकी थीं

राम प्रताप सिंह

• 05:00 PM • 20 Dec 2025

एक्स (X) पर शुरू हुई बातचीत आंध्र प्रदेश के युवक के लिए जिंदगी की सबसे बड़ी भूल बन गई. फेस कवर न्यूड वीडियो के बहाने शुरू हुआ संपर्क ब्लैकमेलिंग, लाखों की ठगी, जबरन शादी और अंत में नकदी व जेवर लेकर फरारी तक पहुंच गया. पीड़ित युवक अब देवरिया में न्याय की गुहार लगा रहा है.

follow google news
1

1/8

|

सोशल मीडिया पर आया एक मैसेज कैसे किसी की जिनदगी को उलट सकता है, इसका चौंकाने वाला उदाहरण सामने आया है. यहां एक्स (X) पर शुरू हुई बातचीत एक बड़े फर्जीवाड़े में बदल गई.
 

2

2/8

|

बता दें कि आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के चेर्लोपल्ली के रहने वाले 27 वर्षीय भरत कुमार को साल 2019 में एक्स पर एक युवती का मैसेज आया. 
 

3

3/8

|

युवती ने खुद को मजबूर बताते हुए कहा कि वह पैसे कमाने के लिए फेस कवर कर न्यूड वीडियो दिखाती है और एक हजार रुपये में दस मिनट तक ऑनलाइन रहती है.
 

4

4/8

|

भरत इस झांसे में आ गया और टेलीग्राम के जरिए युवती का न्यूड वीडियो देखने लगा. जिसके बाद युवती ने स्क्रीनशॉट लेकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. ब्लैकमेलिंग के जरिए युवती ने धीरे-धीरे भरत से लाखों रुपये वसूल लिए और इसके साथ ही उस पर शादी करने का दबाव भी बनाने लगी. 

5

5/8

|

साल 2021 में दोनों की लखनऊ और गोरखपुर में मुलाकात हुई. इसके बाद 2023 में युवती हैदराबाद पहुंची और भरत को शादी न करने के लिए मजबूर करने लगी. युवती का कहना था अगर भरत ने उससे शादी नहीं की तो वो आत्महत्या कर लेगी. 
 

6

6/8

|

डर और मानसिक दबाव में आकर भरत ने मार्च 2025 में मंदिर में शादी की और बाद में कोर्ट मैरिज कर विवाह का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया. 
 

7

7/8

|

शादी के बाद भी ठगी का सिलसिला थमा नहीं. भरत का आरोप है कि शादी के बाद युवती किसी दूसरे युवक से लगातार संपर्क में थी और इसी दौरान उसने उससे 40 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी करवाए. बाद में भरत को पता चला कि जिस युवक से वह बात कर रही थी, वही उसका दूसरा पति है. जांच में यह भी सामने आया कि युवती की यह तीसरी शादी थी और उसकी पहली शादी का मामला पहले से कोर्ट में विचाराधीन है.

8

8/8

|

युवती देवरिया जाने की बात कहकर चार लाख रुपये नकद और जेवर लेकर फरार हो गई, जिसके बाद भरत न्याय की उम्मीद में देवरिया पहुंचा. भरत ने बताया कि पुलिस ने प्रार्थना पत्र तो ले लिया है, लेकिन उसे मामला आंध्र प्रदेश का बताकर वहीं केस दर्ज कराने की सलाह दी गई है. फिलहाल पीड़ित युवक को न्याय मिलने की आस है और वह चाहता है कि आरोपी युवती के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो और उसकी मेहनत की कमाई वापस मिले.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp