2026 में इस महीने से अस्त होंगे उदयवान शनि, इन 3 राशियों के पास आएगा जमकर पैसा!

यूपी तक

• 10:21 AM • 10 Dec 2025

नए साल 2026 में शनिदेव मार्च के महीने में अस्त हो जाएंगे. पंचांग के अनुसार शनि 13 मार्च 2026 को मीन राशि में अस्त होंगे. जब कोई ग्रह सूर्य के बहुत करीब आ जाता है तो उसे अस्त माना जाता है.

follow google news
Shani Dev

1/8

|

वैदिक ज्योतिष में शनि देव को न्याय का देवता और कर्मफलदाता माना जाता है. शनि वर्तमान में मीन राशि में मार्गी और उदयवान हैं, लेकिन नए साल 2026 में यह अस्त होकर फिर से उदित होंगे. शनि के अस्त होने और फिर से उदयवान होने की यह अवधि तीन राशियों के लिए धन और समृद्धि लेकर आएगी.
 

Shani Dev

2/8

|

नए साल 2026 में शनिदेव मार्च के महीने में अस्त हो जाएंगे. पंचांग के अनुसार शनि 13 मार्च 2026 को मीन राशि में अस्त होंगे. जब कोई ग्रह सूर्य के बहुत करीब आ जाता है तो उसे अस्त माना जाता है और इस दौरान उसके शुभ प्रभाव कम हो जाते हैं. हालांकि यह समय कुछ राशियों के लिए लाभ वाला साबित होगा. 
 

Shani Dev

3/8

|

13 मार्च 2026 को अस्त होने के बाद शनि देव 41 दिन तक अस्त अवस्था में रहेंगे. इसके बाद वह 22 अप्रैल 2026 को मीन राशि में फिर से उदयवान हो जाएंगे. शनि के अस्त होने और उदयवान होने की यह पूरी अवधि (मार्च से अप्रैल तक) जिन तीन राशियों को प्रभावित करेगी उनके पास जमकर पैसा आने के योग बन रहे हैं.
 

shani dev

4/8

|

शनि के अस्त और उदय होने की यह अवधि वृषभ राशि के जातकों के लिए खास फायदे वाली साबित होगी. व्यापार से मोटी कमाई होने की प्रबल संभावना है. जो लोग योजनाबद्ध तरीके से निवेश करने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय बहुत उत्तम रहने वाला है. इस अवधि में किया गया निवेश आपको शानदार रिटर्न दे सकता है.
 

Zodiac sign

5/8

|

वृषभ राशि वालों के सामाजिक दायरे में इस दौरान वृद्धि होगी और उन्हें समाज में प्रतिष्ठा और मान-सम्मान मिलेगा. पारिवारिक मोर्चे पर भी यह अवधि सुखद रहेगी. पिता के साथ आपके संबंधों में मधुरता आएगी और घर-परिवार का वातावरण भी शांत और सुखद बना रहेगा.
 

zodiac sign

6/8

|

अस्त-उदय की यह अवधि मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ मानी जा रही है. नौकरी, व्यापार और क्रिएटिव फील्ड में काम करने वालों को बड़ा फायदा होगा. जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इस वक्त किस्मत आपका पूरा साथ देगी.
 

zodiac sign

7/8

|

मकर राशि के जातकों के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस समय आपकी आमदनी में जबरदस्त वृद्धि होगी और सबसे अच्छी बात यह है कि खर्चों में कमी आने की संभावना है. कमाई के नए रास्ते खुलेंगे. यह समय जमीन-जायदाद से जुड़े निवेश करने के लिए भी अनुकूल साबित होगा.
 

Zodiac Sign

8/8

|

मकर राशि वालों को इस अवधि में वाहन आदि का सुख प्राप्त हो सकता है. प्रेम जीवन में सुधार होगा और दांपत्य जीवन भी खुशहाल बना रहेगा. मेहनतकश लोगों को उनके श्रम का बेहतर परिणाम मिलेगा. इससे उनकी आर्थिक स्थिति और सामाजिक प्रतिष्ठा दोनों मजबूत होंगी.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp