नए साल 2026 में सूर्य और शनि की वजह से इन राशि के लोगों को होगा तगड़ा फायदा!
यूपी तक
• 06:00 AM • 26 Dec 2025
नए साल 2026 में मकर संक्रांति पर सूर्य और शनि की दुर्लभ युति बन रही है, जो कुछ खास राशियों के लिए करियर, धन और मान-सम्मान के बड़े अवसर लेकर आएगी. जानिए इस गोचर का आपकी राशि पर क्या असर पड़ेगा और कैसे मिलेगा तगड़ा फायदा.
ADVERTISEMENT

1/8
|
नए साल 2026 में सूर्य देव अपनी धनु राशि की यात्रा पूरी कर शनि की मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मकर संक्रांति के इस पवित्र अवसर पर सूर्य और शनि की दुर्लभ युति बनेगी. ये 4 खास राशियों के लिए सौभाग्य और बड़ी सफलता के द्वार खोलेगी.

2/8
|
जब सूर्य शनि की राशि मकर में प्रवेश करते हैं, तो इसे मकर संक्रांति कहा जाता है. इस दिन से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं. शनि कर्मफल दाता हैं और सूर्य मान-सम्मान के प्रतीक. इन दोनों का मिलन आपके जीवन में बड़े प्रशासनिक और आर्थिक बदलाव ला सकता है.
ADVERTISEMENT

3/8
|
सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय करियर को नई दिशा देने वाला है. अगर आप लंबे समय से नौकरी बदलने का विचार कर रहे थे तो 2026 की यह शुरुआत आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी. कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति मजबूत होगी.

4/8
|
पुराने निवेशों से आपको अचानक रिटर्न मिलने की संभावना है. सूर्य-शनि की इस स्थिति के दौरान आपको अपनी आंखों और बालों की सेहत का विशेष ख्याल रखना चाहिए. पैसों के नए निवेश में सावधानी बरतें.
ADVERTISEMENT

5/8
|
गोचर आपकी अपनी ही राशि में हो रहा है, इसलिए आप खुद को अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे. करियर और धन से जुड़े मामलों में स्थिरता आएगी. समाज में आपका कद बढ़ेगा, बस अपने खान-पान और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.

6/8
|
कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं, इसलिए सूर्य के साथ यह योग आपके लिए बेहद शुभ रहने वाला है. जीवन में नए और बेहतरीन अवसर मिलेंगे. यह समय आपके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच एक आदर्श संतुलन बनाने में मदद करेगा.
ADVERTISEMENT

7/8
|
शनि की स्थिति की वजह से कुछ जातकों को पिता या वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वैचारिक मतभेद का सामना करना पड़ सकता है. घर में जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है. ऐसे में धैर्य और संयम ही आपकी सबसे बड़ी ताकत बनेगी.

8/8
|
सूर्य-शनि की यह युति सिखाती है कि कड़ी मेहनत (शनि) और अनुशासन (सूर्य) से ही सफलता संभव है. 2026 का यह गोचर उन लोगों के लिए विशेष फलदायी होगा जो ईमानदारी से अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ रहे हैं. अपनी राशि के अनुसार तैयारी शुरू करें!
ADVERTISEMENT









