नए साल 2026 में शनि और शुक्र की वजह से इन 5 राशियों के लोगों की चमक जाएगी किस्मत, मिलेगा ये सब
यूपी तक
• 06:30 AM • 25 Dec 2025
15 जनवरी 2026 को शुक्र-शनि की युति से बनेगा 'लाभ दृष्टि राजयोग'. वृषभ, मिथुन और तुला समेत इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, करियर और आर्थिक स्थिति में होगा बड़ा सुधार.
ADVERTISEMENT

1/8
|
साल 2026 की शुरुआत ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास होने वाली है. 15 जनवरी 2026 को शुक्र और शनि मिलकर लाभ दृष्टि राजयोग बनाने जा रहे हैं, जो कई जातकों के लिए जीवन बदलने वाला साबित होगा.

2/8
|
जब शुक्र और शनि एक-दूसरे से 90 डिग्री के कोण पर स्थित होते हैं, तो इस शुभ योग का निर्माण होता है. ज्योतिष शास्त्र में इसे सुख-सुविधाओं, आर्थिक उन्नति और करियर में बड़ी छलांग लगाने वाला योग माना गया है.
ADVERTISEMENT

3/8
|
वृषभ राशि वालों के लिए यह योग कमाई के नए द्वार खोलेगा. कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना होगी, सैलरी बढ़ सकती है या आपको किसी बड़ी कंपनी से नया जॉब ऑफर मिल सकता है.

4/8
|
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह योग पुरानी आर्थिक तंगी को दूर करेगा. परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा और जीवन में विलासिता बढ़ेगी. पुराने तनावों से मुक्ति मिलेगी और बोनस के योग भी बन रहे हैं.
ADVERTISEMENT

5/8
|
तुला राशि वालों के लिए यह समय नेटवर्किंग का है. मीडिया, सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े लोगों को अपने पुराने संपर्कों से बड़ा फायदा होगा. व्यापार में कोई नई और बड़ी डील फाइनल हो सकती है.

6/8
|
मकर राशि के स्वामी शनि देव की कृपा से आपकी मेहनत का फल मिलने वाला है. ऑफिस में आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है, जो भविष्य के लिए शुभ होगी. साथ ही आपकी आय स्थिर होगी और फालतू खर्चों पर लगाम लगेगी.
ADVERTISEMENT

7/8
|
कुंभ राशि के लिए यह राजयोग भाग्य वृद्धि का कारक बनेगा. अगर आपने कहीं पुराना निवेश किया है या शेयर बाजार में पैसा लगाया है, तो वहां से अचानक लाभ के संकेत हैं. धार्मिक और शैक्षणिक कार्यों में भी आपकी रुचि बढ़ेगी.

8/8
|
इस दौरान आपको अपनों और मित्रों का पूर्ण समर्थन मिलेगा, जिससे रुके हुए प्रोजेक्ट्स फिर से गति पकड़ेंगे. नई योजनाओं पर काम शुरू करने के लिए 15 जनवरी के बाद का समय अत्यंत शुभ है.
ADVERTISEMENT









