नए साल से पहले इन 4 राशियों के लोगों को मालामाल कर देगा बुध का गोचर, जानिए क्या-क्या बदलेगा
यूपी तक
• 06:00 AM • 24 Dec 2025
नए साल 2026 से ठीक पहले बुध का धनु राशि में गोचर कई राशियों की किस्मत बदलने वाला है. 29 दिसंबर 2025 को होने वाला यह गोचर सूर्य, मंगल और शुक्र के साथ मिलकर एक दुर्लभ चतुर्ग्रही योग बनाएगा. यह ज्योतिषीय घटना मेष, सिंह, धनु और मकर राशि के जातकों के लिए न्यू ईयर गिफ्ट साबित होगी.
ADVERTISEMENT

1/8
|
बुद्धि और व्यापार के कारक बुध देव 29 दिसंबर 2025 को धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. साल का यह अंतिम गोचर न केवल राशियों की चाल बदलेगा, बल्कि कई लोगों के जीवन में धन की वर्षा भी करेगा. आइए जानते हैं किन राशियों के लिए यह न्यू ईयर गिफ्ट साबित होगा.

2/8
|
बुध जैसे ही धनु राशि में कदम रखेंगे, वहां पहले से मौजूद सूर्य, मंगल और शुक्र के साथ उनकी युति होगी. इससे चतुर्ग्रही योग बनेगा. 17 जनवरी 2026 तक रहने वाला यह दुर्लभ संयोग व्यापार, तर्कशक्ति और आर्थिक उन्नति के लिए बेहद खास है.
ADVERTISEMENT

3/8
|
मेष राशि वालों के लिए बुध का गोचर राहत की खबर लाया है. लंबे समय से पेंडिंग काम अब रफ्तार पकड़ेंगे. ऑफिस में आपके आइडियाज को सराहना मिलेगी और बॉस आपके काम से प्रभावित होंगे. पैसों को लेकर चल रही पुरानी उलझनें सुलझने के संकेत हैं.

4/8
|
सिंह राशि के जातकों की निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होगा. कन्फ्यूजन दूर होगा और आप कार्यक्षेत्र में ठोस कदम उठा पाएंगे. विशेषकर उन लोगों के लिए समय शानदार है जिनका काम लिखने, बोलने या हिसाब-किताब से जुड़ा है. जिम्मेदारी के साथ पद भी बढ़ सकता है.
ADVERTISEMENT

5/8
|
चूंकि बुध आपकी ही राशि में आ रहे हैं, आपको आर्थिक मोर्चे पर बड़ी राहत मिलेगी. अटका हुआ पैसा या उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है. बिजनेस में छोटे-छोटे मुनाफे जुड़कर बड़ी रकम बनाएंगे. पारिवारिक खर्चों का तनाव भी कम होगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा.

6/8
|
मकर राशि (कुंभ लग्न) के जातकों के लिए यह गोचर कामकाज में स्थिरता लाएगा. आपके सीनियर आपके काम पर भरोसा जताएंगे. अगर आप नौकरी बदलने या करियर में नई शुरुआत की सोच रहे हैं, तो 17 जनवरी से पहले का यह समय आपके लिए बहुत अनुकूल रहने वाला है.
ADVERTISEMENT

7/8
|
बुध को व्यापार का कारक माना जाता है. इस दौरान बातचीत के जरिए बड़ी डील फाइनल हो सकती है. जो लोग शेयर बाजार, मार्केटिंग या कंसल्टेंसी से जुड़े हैं, उनके लिए यह चतुर्ग्रही योग धन लाभ के द्वार खोल सकता है.

8/8
|
बुध के गोचर का पूर्ण लाभ लेने के लिए बुधवार के दिन भगवान गणेश को दूर्वा (हरी घास) अर्पित करें. अपनी वाणी पर संयम रखें और जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा से जुड़ी सामग्री दान करें. इससे आपकी बुद्धि और व्यापार में निरंतर उन्नति बनी रहेगी.
ADVERTISEMENT









