नए साल 2026 के पहले ही दिन शुक्रादित्य, मंगलादित्य और बुधादित्य योग, इन राशियों को मिलेगा खूब धन

यूपी तक

• 06:00 AM • 18 Dec 2025

साल 2026 का आगाज शुक्रादित्य, बुधादित्य और मंगलादित्य जैसे दुर्लभ राजयोगों के अद्भुत संयोग के साथ होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल के पहले ही दिन बनने वाली ग्रहों की यह युति कई राशियों के लिए भाग्यशाली साबित होगी.

follow google news
zodiac sign

1/8

|

ज्योतिषियों के अनुसार साल 2026 का आगमन कई नए शुभ योगों के साथ होने जा रहा है, जिसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ-साथ मानव जीवन पर भी पड़ेगा.
 

zodiac sign

2/8

|

नए साल के पहले दिन शुक्रादित्य योग, बुधादित्य योग और मंगलादित्य राजयोग का अद्भुत संयोग बनेगा. ज्योतिष शास्त्र में इन तीनों आदित्य योगों का एक साथ सक्रिय होना बेहद दुर्लभ और अत्यंत शुभ माना जाता है.
 

zodiac sign

3/8

|

जब सूर्य के साथ एक से अधिक शुभ ग्रह युति बनाते हैं, तो इसका प्रभाव व्यक्ति के भाग्य, मान-सम्मान, धन और सत्ता (अधिकार) पर गहराई से पड़ता है. जानें, किन राशियों की तिजोरी भर जाएगी.
 

zodiac sign

4/8

|

साल 2026 के पहले दिन बनने जा रहे तीनों राजयोग वृषभ राशि वालों के लिए अत्यंत अनुकूल दिनों की शुरुआत करेंगे. श्रीहरि की विशेष कृपा से हर इच्छा पूरी होने का योग है.
 

zodiac Sign

5/8

|

वृषभ राशि वालों की सैलरी में वृद्धि हो सकती है और आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार होगा. आप सेविंग्स पर विशेष ध्यान देंगे, जिससे बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी और तिजोरी में पैसा टिकने लगेगा. निवेश के लिए भी यह समय बहुत लाभकारी है.
 

zodiac sign

6/8

|

यह त्रिवेणी योग तुला राशि के जातकों को धन लाभ कराएगा. बुध और सूर्य की कृपा से अचानक पैसों की प्राप्ति हो सकती है और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
 

zodiac sign

7/8

|

तुला राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में लोग खूब तारीफ करेंगे और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. बिजनेस वालों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं, साथ ही आप धन की बचत करने में भी सफल रहेंगे.
 

zodiac sign

8/8

|

शुक्रादित्य, बुधादित्य और मंगलादित्य राजयोग तीनों धनु राशि वालों को एक साथ लाभान्वित करेंगे. कारोबार में तरक्की मिलेगी और आर्थिक कार्यों में नए अवसर प्राप्त होंगे. वाहन-प्रॉपर्टी खरीदने का मजबूत योग भी बन सकता है. बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp