मकर संक्रांति से पहले शुक्रादित्य योग, इन 3 राशियों को मिलेगा खूब सारा धन और वैभव
यूपी तक
• 12:09 PM • 21 Dec 2025
मकर संक्रांति से ठीक पहले 28 दिसंबर को बन रहे शुक्रादित्य योग से वृषभ, सिंह और मकर राशि के जातकों को धन, वैभव और सफलता मिलेगी. यह शुभ ग्रह योग करियर, आर्थिक स्थिति और समग्र भलाई में वृद्धि लाएगा.
ADVERTISEMENT

1/7
|
साल के अंत में ग्रहों की चाल बदलने वाली है. मकर संक्रांति से ठीक पहले धनु राशि में सूर्य और शुक्र की युति होने जा रही है. 28 दिसंबर को बनने वाला यह शुक्रादित्य योग कुछ राशियों के लिए कुबेर का खजाना खोलने वाला साबित होगा. आइए जानते हैं क्या है यह योग और किन राशियों की खुलेगी किस्मत.

2/7
|
द्रिक पंचांग के अनुसार 27 दिसंबर शनिवार की सुबह 07:50 बजे शुक्र देव वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. वहां पहले से मौजूद सूर्य देव के साथ मिलकर वे शुक्रादित्य योग बनाएंगे. ज्योतिष में सूर्य को सफलता और शुक्र को सुख-वैभव का कारक माना जाता है, इसलिए इनका मिलन अत्यंत शुभ है.
ADVERTISEMENT

3/7
|
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं है. करियर में उन्नति के नए रास्ते खुलेंगे और आर्थिक स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत होगी. अगर आप निवेश का सोच रहे हैं तो यह समय सबसे सटीक है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और लव लाइफ में भी मधुरता आएगी.

4/7
|
सिंह राशि वालों के लिए यह गोचर भाग्य के द्वार खोलने वाला है. रुके हुए काम अब रफ्तार पकड़ेंगे. जो लोग नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए शुक्रादित्य योग बेहद लाभकारी रहेगा. आपकी मेहनत की सराहना होगी और परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा.
ADVERTISEMENT

5/7
|
मकर संक्रांति से पहले मकर राशि वालों को आर्थिक और मानसिक राहत मिलेगी. आय के नए स्रोत बनेंगे जिससे बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी. पुराने कर्ज या अड़चनों से मुक्ति मिलने के योग हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा और परिवार के साथ संबंधों में मजबूती आएगी.

6/7
|
धनु राशि में बना यह योग निवेश, व्यापारिक सौदों और बड़े आर्थिक निर्णयों के लिए सबसे उत्तम है. शुक्र के प्रभाव से भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, वहीं सूर्य के प्रभाव से आपको प्रशासनिक कार्यों में सफलता मिलेगी. यह समय अपनी रचनात्मकता दिखाने का भी है.
ADVERTISEMENT

7/7
|
शुक्रादित्य योग का यह सकारात्मक प्रभाव मकर संक्रांति तक इन राशियों को विशेष लाभ देता रहेगा. ज्योतिषियों का मानना है कि इस दौरान दान-पुण्य करने और सूर्य देव को अर्घ्य देने से इस योग का फल कई गुना बढ़ जाता है. अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं और सुनहरे भविष्य का स्वागत करें.
ADVERTISEMENT









