14 जनवरी से बन रहा प्रतियुति राजयोग, इन 4 राशियों की किस्मत चमकने वाली है
यूपी तक
• 03:04 PM • 24 Dec 2025
14 जनवरी 2026 से बन रहा प्रतियुति राजयोग, वृषभ, कर्क, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए धन, सफलता और नए अवसर लाएगा. निवेश, व्यापार, प्रमोशन और आर्थिक वृद्धि के लिए शुभ समय.
ADVERTISEMENT

1/8
|
साल 2026 की शुरुआत में ग्रहों का बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. 14 जनवरी को दोपहर 2 बजे बुध और देवगुरु बृहस्पति के संयोग से एक अत्यंत लाभकारी राजयोग का निर्माण होगा.

2/8
|
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब दो ग्रह एक-दूसरे से 180 डिग्री के अंतर पर यानी बिल्कुल आमने-सामने (सातवीं दृष्टि) होते हैं, तो इसे प्रतियुति दृष्टि योग कहते हैं. यह योग सुख-समृद्धि के लिए बहुत शुभ माना जाता है.
ADVERTISEMENT

3/8
|
वृषभ राशि वालों के लिए यह योग धन लाभ और जीवन में स्थिरता लेकर आएगा. आय और खर्च के बीच बेहतरीन तालमेल बनेगा और लंबे समय से अटका हुआ पैसा वापस मिलने की प्रबल संभावना है.

4/8
|
व्यापारियों को साझेदारी (पार्टनरशिप) में लाभ होगा. साथ ही, जमीन, मकान या नया वाहन खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए यह समय आर्थिक रूप से काफी सहायक सिद्ध होगा.
ADVERTISEMENT

5/8
|
कर्क राशि के जातकों के लिए यह योग निवेश के मामलों में स्पष्टता लाएगा. शेयर मार्केट, ट्रेडिंग और ऑनलाइन कार्यों से जुड़े लोगों को भारी धन लाभ के संकेत मिल रहे हैं.

6/8
|
अगर आप कमाई का कोई नया जरिया तलाश रहे हैं, तो यह योग आपको सफलता दिलाएगा. कम्युनिकेशन और क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों के लिए आय के नए रास्ते खुलेंगे.
ADVERTISEMENT

7/8
|
तुला राशि वालों के पक्ष में कोई पुराना कानूनी या आर्थिक विवाद सुलझ सकता है. बिजनेस डील्स में बड़ा मुनाफा होगा और जीवनसाथी के सहयोग से बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी.

8/8
|
कुंभ राशि वालों को उनकी मेहनत का ठोस फल मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या इंसेंटिव मिल सकता है. सरकारी कॉन्ट्रैक्ट और लंबी अवधि के निवेश से भारी मुनाफा होने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT









