सेक्स वर्धक दवाएं बेचने वाले यूपी के इस हकीम की पोल खुली तो हर कोई रह गया हैरान

पंकज वर्मा

02 Jan 2025 (अपडेटेड: 02 Jan 2025, 08:56 PM)

श्रावस्ती जिले के गंगापुर गांव में पुलिस ने अवैध रूप से संचालित एक मदरसे पर छापा मारा. पता चला कि मदरसा संचालक ने हकीम के रूप में काम करते हुए सेक्स वर्धक दवाएं बेचने का कारोबार शुरू किया था.

follow google news
Uttar Pradesh hakim story

1/8

|

श्रावस्ती जिले के गंगापुर गांव में पुलिस ने अवैध रूप से संचालित एक मदरसे पर छापा मारा. मदरसे से नकली नोट बनाने वाले उपकरण और अन्य संदिग्ध सामग्रियां बरामद हुईं. पुलिस ने मदरसा संचालक को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपनी पहचान हकीम के रूप में दी.

Uttar Pradesh hakim story

2/8

|

पुलिस ने मदरसे के अंदर से एक कलर प्रिंटर और नकली नोट बरामद किए. इस प्रिंटर का इस्तेमाल नकली नोट छापने के लिए किया जा रहा था. आरोपी ने पूछताछ में इस अवैध काम में शामिल होने की बात स्वीकार की.

Uttar Pradesh hakim story

3/8

|

मदरसा संचालक ने हकीम के रूप में काम करते हुए सेक्स वर्धक दवाएं बेचने का कारोबार शुरू किया. ये दवाएं आसपास के गांवों में गुपचुप तरीके से बेची जाती थीं. पुलिस अब इस सप्लाई नेटवर्क का भी पता लगा रही है. 

Uttar Pradesh hakim story

4/8

|

स्थानीय निवासियों ने पुलिस को जानकारी दी कि मदरसे में अक्सर महिलाओं और लड़कियों का आना-जाना रहता था. पुलिस इस पहलू की गहराई से जांच कर रही है कि क्या यहां मानव तस्करी या अन्य आपराधिक गतिविधियां चल रही थीं. 

Uttar Pradesh hakim story

5/8

|

एसपी घनश्याम चौरसिया ने अपनी टीम के साथ मदरसे का बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई संदिग्ध सामग्रियां और दस्तावेज बरामद हुए. एसपी ने कहा कि इस मदरसे को बिना सरकारी अनुमति के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था.

Uttar Pradesh hakim story

6/8

|

मदरसे के नाम पर संचालक ने बड़ी मात्रा में जमीन खरीद रखी थी. पुलिस ने बताया कि यह जमीन चंदे से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कर खरीदी गई थी. अब पुलिस इन संपत्तियों की कानूनी जांच कर रही है.

Uttar Pradesh hakim story

7/8

|

संचालक ने मदरसे के विस्तार के लिए चंदा जुटाने का दावा किया, लेकिन इस पैसे का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों और व्यक्तिगत लाभ के लिए किया गया. इस बात की पुष्टि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने भी की.

Uttar Pradesh hakim story

8/8

|

पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. कई अन्य एंगल्स पर भी छानबीन की जा रही है. अधिकारियों को उम्मीद है कि इस जांच से और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. आरोपी पर कई गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp