विधान परिषद चुनाव: एटा में एसपी प्रत्याशी के साथ मारपीट, ‘उपद्रवियों ने फाड़ा उनका पर्चा’

देवेश सिंह

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में विधान परिषद चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन यानी सोमवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रत्याशी उदयवीर सिंह और उनके…

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में विधान परिषद चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन यानी सोमवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रत्याशी उदयवीर सिंह और उनके…

social share
google news

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में विधान परिषद चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन यानी सोमवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रत्याशी उदयवीर सिंह और उनके समर्थन के साथ मारपीट का मामला सामने आया. आरोप है कि कलेक्ट्रेट में नामांकन करने पहुंचे उदयवीर सिंह से उपद्रवियों ने उनका पर्चा छीनकर फाड़ दिया. इस दौरान बीच बचाव करने आए पुलिसकर्मियों के साथ भी झड़प हुई.

एसपी प्रत्याशी उदयवीर सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्लान बनाकर इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने इस मामले में प्रशासन पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया. उदयवीर सिंह के मुताबिक, उन्होंने सोमवार सुबह ही प्रशासन को आगाह कर दिया था कि उनके साथ कोई घटना घट सकती है, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि जब उपद्रवी पर्चा छीन कर भाग रहा था, तब पुलिस ने उसकी मदद की.

इस मामले में यूपी तक को अपर जिला प्रशासनिक अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि एटा में कुल 5 लोगों का नामांकन हो गया है, जिनमें समाजवादी पार्टी के भी दो लोग हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के बीच झड़प हुइ थी, लेकिन बाद में मामले को शांत करा लिया गया और अगर कहीं कोई गड़बड़ी पाई गई, तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

(अधिक जानकारी के लिए, पूरी वीडियो को ऊपर देखा जा सकता है.)

विधान परिषद चुनाव: फिर M-Y समीकरण के सहारे SP, जानें लिस्ट में कितने यादव-मुस्लिम

    follow whatsapp