Basti News : बस्ती में भू-माफियाओं ने मंदिर पर चला दी जेसीबी? हिल गया यूपी!

Basti News : बस्ती में भू-माफियाओं ने मंदिर पर चला दी जेसीबी? हिल गया यूपी!

बस्ती इस वक्त उबल रहा है. लोगों में गुस्सा है. गुस्सा ऐसा जिसके चलते पूरे इलाके में बवाल मचा हुआ है. दरअसल बस्ती में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पांडे बाजार में रामजानकी मंदिर था जिसे जेसीबी से ध्वस्त करा देने का आरोप पद्मावती देवी जो कि सरबराहकार हैं उन्होनें भू-माफियाओं पर लगाया है. बता दें कि मंदिर को ध्वस्त कराने की घटना 4 जून की बताई जा रही है. बता दें कि घटना की नामजद एफआईआर 3 लोगों पर पद्मावती देवी ने करवाई है. f.i.r. में पद्मावती देवी ने यह भी आरोप लगाया है कि मंदिर ध्वस्त कराने के बाद उसमें रखी अष्टधातु की मूर्तियां आरोपियों ने गायब कर रखा है. पद्मावती देवी ने मयंक, सुनील पांडे, अशोक सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. आपको बता दें कि पद्मावती देवी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मुन्नीलाल जयसवाल की बहू हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + six =