उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हुए लखीमपुर खीरी कांड को लेकर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में यूपी पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए चंद्रशेखर आजाद ने यूपी तक से कहा, “मैं समझता हूं कि यूपी पुलिस प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगे मजबूर हैं.”
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर का जिक्र करते हुए आजाद कहते हैं, “जो अधिकारी मुख्यमंत्री के हिसाब से काम नहीं करेगा उसे जबरन रिटायर करा देंगे. अमिताभ ठाकुर चुनाव लड़ना चाहते थे, उनपर झूठा मुकदमा लगाकर जेल भेज दिया गया है. यह है उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था है.”
उन्होंने आगे कहा, “इस कानून व्यवस्था से आप चाहते हैं कि हम न्याय की उम्मीद करें. जिस कानून व्यवस्था में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा किसानों को गाड़ी के नीचे कुचल देता है, उस कानून व्यवस्था से हम कैसे न्याय की उम्मीद कर सकते हैं.”
(राम किंकर सिंह के इनपुट्स के साथ)
लखीमपुर खीरी केस: मंत्री के बेटे आशीष क्राइम ब्रांच के सामने हुए पेश, सिद्धू का अनशन खत्म