Kanpur Tak: पिटबुल कुत्ते ने ऐसे किया हमला कि छटपटाती रही गाय, जानें पूरा मामला
जहां यूपी के कई महानगरों से अब तक कुत्तों के हमला करने के कई मामले देखने को मिले, लेकिन गुरुवार को कानपुर (Kanpur News) में…
ADVERTISEMENT
जहां यूपी के कई महानगरों से अब तक कुत्तों के हमला करने के कई मामले देखने को मिले, लेकिन गुरुवार को कानपुर (Kanpur News) में ऐसी घटना घटी जिसके बारे में जो भी जाना वो हक्का बक्का रह गया. दरअसल, कानपुर के सरसैया घाट पर एक पिटबुल कुत्ते ने गाय के मुंह को ऐसा दबोचा कि 3 लोगों के छुड़ाने पर भी पिटबुल ने गाय के मुंह को नहीं छोड़ा.