उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. यूपी 760 नगर निकायों में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में वोटिंग हुई थी. एक तरफ यूपी निकाय चुनाव में भाजपा क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है तो वहीं मऊ के मोहम्मदाबाद से समाजवादी पार्टी के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. मोहम्मदाबाद नगर पलिका सीट से मुख्तार अंसारी और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी परिवार के समर्थित सपा प्रत्याशी रईस अंसारी ने जीत हासिल की है. सपा प्रत्याशी रईस अंसारी को 2512 वोटों से विजयी घोषित किया गया है.
BJP tried hard, yet Ansari did not budge!
UP बोर्ड के 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर! मार्कशीट में अगर गलती है तो करें ये काम
By यूपी तक
लखनऊ हवाई अड्डे पर शुरू हुई ‘फास्टैग-आधारित’ पार्किंग भुगतान प्रणाली, जानें कैसे उठाएं लाभ
By यूपी तक