
जैसे-जैसे लोकसभा उपचुनाव की तारीख करीब आ रही है, वैसे-वैसे आजमगढ़ में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार्स नजर आ रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे प्रचार-प्रसार में जुटी हैं, तो अब बीजेपी सांसद रवि किशन भी आजमगढ़ पहुंच गए हैं. रवि किशन ने शनिवार को निरहुआ के सपोर्ट में रोड शो किया. इस दौरान आम्रपाली दुबे भी मौजूद रहीं.
चुनाव प्रचार के लिए आजमगढ़ पहुंचे रवि किशन, सपा नेता अबू आजमी के दिए गए नाचने गाने और ठुमके लगाने वाले बयान पर भड़क गए. रवि किशन ने समाजावदी पार्टी के मुखिया पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश ने मुझे भी नचनिया कहा था, लेकिन चुनाव में मुझे साढ़े 7 लाख से भी ज्यादा वोट मिले थे.
रवि किशन ने कहा कि आजमगढ़ को पिछड़ता देखकर दुख होता है, लेकिन इस बार लोगों के सामने गोल्डन अपॉर्चुनिटी है. इस दौरान उन्होंने निरहुआ को वोट देकर जिताने की अपील भी की. चुनाव प्रचार तो लगातार जारी है. अब देखना होगा कि आजमगढ़ की जनता किसको अपना नेता चुनती है.
(आजमगढ़ से राजीव कुमार की रिपोर्ट के साथ)