UP चुनाव: P-MARQ, MATRIZE के एग्जिट पोल में BJP भारी, जानें अखिलेश, माया, प्रियंका को क्या
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सातों चरणों की पोलिंग समाप्त हो जाने के बाद अब एग्जिट पोल सामने आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी…
ADVERTISEMENT

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सातों चरणों की पोलिंग समाप्त हो जाने के बाद अब एग्जिट पोल सामने आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में न्यूज 18 ने अपने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी कर दिए हैं.
MATRIZE एग्जिट पोल से क्या अनुमान सामने आया?
न्यूज 18 के मुताबिक, MATRIZE एग्जिट पोल के हिसाब से यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी+ को 262-277, एसपी+ को 119-134, बीएसपी को 7-15 और कांग्रेस को 3-8 सीटें मिलने का अनुमान है.
P-MARQ एग्जिट पोल क्या संकेत दे रहा?
यह भी पढ़ें...
न्यूज 18 के मुताबिक, P-MARQ एग्जिट पोल के हिसाब से यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी+ को 240, एसपी+ को 140, बीएसपी को 17 और कांग्रेस को 4 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है.
(बता दें कि अभी ये महज एग्जिट पोल के आंकड़े हैं. ऐसा बिल्कुल संभव है कि असल चुनावी नतीजे और एग्जिट पोल के आंकड़ों में अंतर हो सकता है.)