यूपी चुनाव: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, इन्हें मिला टिकट

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी चुनाव में वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के नाम भी साफ होते जा रहे हैं. पिछले दिनों समाजवादी पार्टी ने 159 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. शुक्रवार, 28 जनवरी को समाजवादी पार्टी संग गठबंधन में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भी प्रत्याशियों की एक सूची जारी की है.

इस सूची में तीन विधानसभा सीटों से उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं. ये तीनों सीटें यूपी के तीन अलग-अलग जिलों की हैं. आइए आपको बताते हैं कि पार्टी ने किस सीट से किस उम्मीदवार पर भरोसा जताया है.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने हरदोई की संडीला सीट से सुनील अर्कवंशी को उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह सीतापुर जिले की मिश्रिख विधानसभा सीट से मनोज कुमार राजवंशी को उतारा गया है. बहराइच जिले की बलहां सीट से ललिता हरेंद्र को टिकट गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 2017 का चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था. बाद में उनका यह गठबंधन टूट गया और राजभर इस बार अखिलेश के संग हैं. राजभर का दावा है कि वह यूपी में बीजेपी का खेल खराब कर रहे हैं और उनके गठबंधन की सरकार बनने वाली है. पिछले दिनों ओम प्रकाश राजभर ने यह भी दावा किया था कि योगी सरकार कई मंत्री और बीजेपी विधायक उनके संपर्क में हैं.

जब राजभर से पूछा गया कि हाल ही के दिनों में एसपी में जितनी जॉइनिंग हुईं, उसमें आपका बड़ा रोल रहा है, तो क्या और बीजेपी के बड़े नेता या मंत्री आपके संपर्क में हैं, जो एसपी जॉइन कर सकते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “विधायक लोग कह रहे हैं कि संगठन में हमें जॉइन करा लो और संगठन में खाली रख लो. चाहें जिलाध्यक्ष बना दो, चाहे प्रदेश कमेटी में रख लो…कुछ मंत्री हैं जो कह रहे हैं कि अगर दांव कहीं बैठ जाए तो बैठा दीजिए, बीजेपी जा रही है.”

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT