‘UP में का बा’ गाने का जिक्र कर अखिलेश बोले- ‘हो गया बाय-बाय बाबा’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच बुधवार, 23 फरवरी को समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहराइच में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया.

अपने संबोधन में एसपी चीफ ने कहा,

“लखीमपुर में मंत्री पुत्र ने किसानों पर जीप चढ़ा दी. उन्हें भले ही अदालत से जमानत मिल गई हो, लेकिन जनता की अदालत से जमानत नहीं मिलेगी. जनता इनकी जमानत जब्त कराने का काम करेगी.”

अखिलेश यादव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, “गोशालाओं के लिए जितना भी पैसा आया, सरकार के लोगों ने लूट लिया. गाय मां भूखी हैं, उनकी जान जा रही है. बाबा मुख्यमंत्री का प्रिय जानवर टक्कर मारकर लोगों की जान ले रहा है. आज हम जब बहराइच आए, तो बाबा मुख्यमंत्री का प्रिय जानवर हमें दिखाई दे गया.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा,

  • “एसपी को जिताओ, पांच साल मुफ्त राशन पाओ. राशन के साथ मिल्क पाउडर, घी, सरसों का तेल भी फ्री देंगे.”

  • “नेपाल से कारोबारी आए थे, उन्होंने कहा कि सड़क बहुत खराब है, हम नेपाल नहीं जा पाते. केंद्र सरकार ने मदद से इनकार कर दिया. मैंने कहा बहाने बाजी नहीं चलेगी. मैंने नानपारा वाली सड़क फोर लेन बना कर दिखा दी, गोंडा वाली सड़क भी बना दी.”

  • ADVERTISEMENT

  • “इधर आपने वो गाना सुना होगा यूपी में का बा, तब से यूपी में हो गया बाय-बाय बाबा.”

  • “अगर डबल इंजन सरकार में कोई चीज डबल हुई है, तो वो है बेरोजगारी और महंगाई.”

  • ADVERTISEMENT

  • “पिछली सरकार में 15 लाख लैपटॉप बांटे थे. इस बार भी बाटेंगे, साथ ही 22 लाख रोजगार आईटी के क्षेत्र में देंगे.”

  • यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, “बाबा सीएम कह रहे थे कि स्मार्टफोन दे दिया. ये जो नौजवानों के पास स्मार्टफोन दिखाई दे रहे हैं, क्या बाबा मुख्यमंत्री ने दिया है? जो लोग खुद स्मार्टफोन चलाना नहीं जानते हैं, वो क्या जानें कि ये आज की कितनी महत्वपूर्ण चीज है.”

    एसपी चीफ ने कहा, “जो लोग कहते हैं कि खाता खुलवाया है, ये गरीब की जेब से पैसा निकालकर अमीर की तिजोरी में भर रहे हैं. खाद, डीजल महंगा और खाद की बोरी से चोरी हो गई. ये कहते थे कि हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में बैठाएंगे, लेकिन गरीब की गाड़ी तेल महंगा कर के खड़ी करा दी. आज पेट्रोल 100 के पार हो गया कि नहीं हो गया? ये दोबारा आ गए सरकार में, तो पेट्रोल 200 रुपये लीटर हो जाएगा.”

    अखिलेश हैं कि मानते नहीं, इन्हें आतंकियों का सहारा है: साक्षी महाराज

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT