संजय निषाद का बड़ा आरोप, ‘थाली के बैंगन हैं राजभर, सुबह अखिलेश संग चाय, रात को BJP’
उत्तर प्रदेश विधासनभा चुनाव की सियासी सरगर्मियों के बीच निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधासनभा चुनाव की सियासी सरगर्मियों के बीच निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोला है.
यूपी तक से खास बातचीत में संजय निषाद ने ओम प्रकाश राजभर को लेकर कहा, “राजभर जोकर हैं, सड़क पर कुत्ते क्यों मरते है क्योंकि वह इधर-उधर घूमते है, निर्णय नहीं ले पाते, एक्सीडेंट हो जाता, ठीक उसी तरह राजभर भी इधर-उधर घूमने में निर्णय नहीं ले पा रहे हैं और एक्सीडेंट हो गया है.”
इतना ही नहीं, संजय ने ओम प्रकाश राजभर को थाली का बैंगन तक बता दिया. उन्होंने कहा, “थाली का बैंगन हैं वो, उनका क्या ठिकाना सुबह अखिलेश के साथ चाय, दोपहर में दयाशंकर के साथ जलेबी और रात में फिर बीजेपी.”
उन्होंने कहा, “सपा का नुकसान है राजभर के साथ. इनका समाज खुद इनसे नाखुश है. यह कायर है, सदन में रहना चाहिए था, राजभर अमर्यादित भाषा बोलते हैं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अहमदाबाद ब्लास्ट केस में आए फैसले लेकर संजय ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “यह लोग हिंदू-मुसलमान दंगे कराते थे, आज जो पार्टी आतंकियों को संरक्षित कर रही है, लोग उन्हें नहीं देख रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “निषाद समाज बीजेपी को बड़ी जीत दिलाएगा. मछुआ समाज 70 साल से सताया गया था, मैने उन्हें ट्रेनिंग दी, जिसकी वजह से बीजेपी ने हमें 16 सीट दी और हम सारी जीतेंगे.”
निषाद पार्टी चीफ ने कहा, “पहली बार यूपी सरकार ने हमारे मामले को आगे बढ़ाया और अब केंद्र के पास है, जल्द ही आरक्षण का मामला सुलझ जाएगा.”
ADVERTISEMENT
राजभर के अखिलेश के साथ जाने पर बोले संजय निषाद- ‘कोई जाति किसी की पॉकेट में नहीं’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT