‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ पोस्टर गर्ल का आरोप- ‘टिकट के लिए प्रियंका के सचिव ने मांगी घूस’

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ कैंपेन के जरिए महिला वोटर्स को साधने की कोशिश में जुटी है. इस बीच, कांग्रेस के इस कैंपेन की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के सचिव संदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है.

प्रियंका मौर्य ने टिकट के लिए प्रियंका गांधी के सचिव पर घूस मांगने का आरोप लगाया है.

उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, “लड़की हूं, लड़ सकती हूं, पर टिकट नहीं पा सकी क्योंकि मैं ओबीसी थी और प्रियंका गांधी के संदीप सिंह (सचिव) को घूस नहीं दे सकी.”

प्रियंका मौर्य ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में जातिवाद के कारण विधायक नरेश सैनी को पार्टी छोड़नी पड़ी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी में धांधली चलने का भी आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके खिलाफ किसी की भी बोलने की हिम्मत नहीं है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रियंका मौर्य ने कहा कि ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के नारे पर कांग्रेस ने धोखा किया है.

उन्होंने दावा किया कि घूस नहीं देने पर उन्हें लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिला. मौर्य ने कहा, “कैंपेन सिर्फ एक धांधली थी. लोग कहेंगे कि टिकट नहीं मिला तो ऐसा कर रही हूं.”

आरोप है कि कांग्रेस की स्क्रीन कमेटी के कागज में प्रियंका मौर्य का नाम दिया गया और कहा गया कि बाहरी किसी व्यक्ति का नाम न दिया जाए, लेकिन उस पेपर में भी नाम होने के बावजूद टिकट नहीं दिया गया.

यह भी आरोप है कि स्क्रीनिंग कमेटी से लेकर बूथ लेवल तक और ब्लॉक लेवल तक उनकी रिपोर्ट तैयार की गई, जिसके बाद आखिरी मौके पर किसी और को टिकट दे दिया गया.

ADVERTISEMENT

इन आरोपों पर कांग्रेस ने क्या कहा?

यूपी कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने प्रियंका मौर्य के सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया. उन्होंने कहा, “प्रियंका गांधी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को लेकर जो अभियान चला, जिसमें हमारे पार्टी और नॉन पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए थे. उसमें कांग्रेस सदस्य प्रियंका मौर्य जी भी शामिल हुई थीं. इत्तेफाक है कि उनका चेहरा पोस्टर पर आ गया. इसके बाद उनको लगना कि शायद वह इस आधार पर टिकट पा जाएंगी, पर उनका कांग्रेस पार्टी में कितना बड़ा इतिहास है, उन्होंने पार्टी में कितना समय दिया है?”

उन्होंने कहा, “प्रियंका मौर्य जी जो पिछड़े वर्ग को लेकर आरोप लगा रही हैं वो पूरी तरह से निराधार है. आप टिकट के बारे में देख लीजिए, किस तरह से टिकट का वितरण हुआ. 125 टिकट में से 50 टिकट महिलाओं को दिया गया. अगर किसी एक महिला को कैंडिडेट नहीं बनाया जाएगा तो क्या पार्टी महिला विरोधी हो जाएगी?”

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “आदरणीय प्रियंका गांधी जी के मिशन को फेल करने की विरोधियों की यह चाल है. प्रियंका मौर्य जी उस विरोधी चाल में फंस चुकी हैं.”

ADVERTISEMENT

टिकट को लेकर घूस के आरोप पर उन्होंने कहा, “जिसके टिकट कटते हैं और वह इस तरह का अनर्गल आरोप लगाता है तो इसका मतलब है कि वह गैर राजनीतिक बयानबाजी है, जिसका हम लोगों से कोई मतलब नहीं है.”

बता दें कि प्रियंका मौर्य कांग्रेस के कैंपेन ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ की अहम किरदार हैं. पोस्टर में वह सबसे आगे नजर आती हैं. साथ ही कांग्रेस की ओर से जारी महिला घोषणा पत्र में भी मौर्य पोस्टर गर्ल हैं.

इसके बाद उन्हें लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से टिकट का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उनकी जगह रुद्र दमन सिंह को टिकट दिया गया है.

बता दें कि गुरुवार, 13 जनवरी को कांग्रेस ने 125 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया है.

हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एक्ट्रेस अर्चना गौतम को लेकर खूब चर्चा, जानें कहानी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT