CM योगी बोले- ‘अगर अखिलेश का आजमगढ़ से होता लगाव तो यहां से लड़ते विधानसभा चुनाव’
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के आखिरी और सातवें चरण के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 मार्च को आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के आखिरी और सातवें चरण के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 मार्च को आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने दावा कि 6 चरणों के चुनाव में बीजेपी दो तिहाई से अधिक सीटों को जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बना रही है.
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान हमने आजमगढ़ का तीन बार दौरा किया. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या यहां के सांसद (अखिलेश यादव) आपका हालचाल लेने एक बार भी आए थे?
सीएम योगी ने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“अगर एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आजमगढ़ के प्रति कुछ भी लगाव होता तो कोरोना काल के दौरान लोगों का हालचाल लेते, बिजली भी देते और आपके सुख-दुख में सहभागी बनते…हो सकता है जब उन्हें विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया गया तो उन्हें आजमगढ़ की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए था.”
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने कहा, “आजमगढ़ के युवाओं के सामने पहचान का संकट समाजवादी पार्टी ने खड़ा किया. इनकी संवेदना विकास, गरीब, नौजवानों के रोजगार के लिए नहीं थी…इनकी संवेदना तो संजरपुर के आतंकवादियों को छुड़ाने की थी.”
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “संजरपुर का वो आंतकवादी जिसे अहमादाबाद ब्लास्ट केस में फांसी की सजा हुई. जिसका एक भाई बाटला हाउस के मामले में सीरिया भाग गया है. उस आंतकी घटना का जिम्मेदार है. दुर्भाग्य से उसका अब्बाजान एसपी का प्रचारक है.”
सीएम योगी ने कहा, “जितनी भी आतंकवादी घटनाएं घटी वह समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में घटी. आज उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश है.”
सीएम योगी ने कहा,
ADVERTISEMENT
“अगर एसपी-बीएसपी की सरकार होती तो कोरोना वैक्सीन ब्लैक में बिकती. किसी को नहीं मिलता. एसपी की सरकार में फ्री राशन उनके गुर्गे खा जाते. ये उनके ही गुर्गे जो जहरीली शराब बेचकर लोगों को मार रहे हैं. अगर बीएसपी की सरकार होती तो बहन जी के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि सारा राशन वहीं हजम हो जाता, गरीब कुछ मिलता ही नहीं.”
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
उन्होंने कहा, “एक करोड़ युवाओं को लैपटाप-टैबलेट बांटा जा रहा है. इसकी शिकायत एसपी ने चुनाव आयोग से की है. अब हम हमने तय किया है कि सरकार बनने के बाद 2 करोड़ युवाओं को लैपटाप-टैबलेट फ्री में देंगे.”
UP चुनाव: PM बोले- भारत 2 साल से 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहा, इसे देखकर दुनिया हैरान
ADVERTISEMENT