स्वच्छ भारत की बात पर चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए कांग्रेस-सपा के नेता हंसते थे: नड्डा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार, 19 फरवरी को सुल्तानपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

जेपी नड्डा ने कहा, “भारत में अकेली भाजपा ऐसी पार्टी है, जो सीना ठोंककर जनता के सामने जाकर कह सकती है कि हमने जो कहा था, वो किया है, जो कहेंगे वो हम करके दिखाएंगे.”

उन्होंने कहा, “सारे राजनीतिक दल देश की एकता की बात करते हैं, लेकिन धारा 370 के खिलाफ वोट डालते हैं. ये भाजपा ही है जो कहती है कि एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगे. मोदी जी की इच्छाशक्ति और अमित शाह जी रणनीति ने धारा 370 को धाराशायी कर दिया.”

बीजेपी नेता ने कहा, “भाजपा गांव गरीब, दलित, वंचित, पीड़ित, शोषित, किसान, महिला, युवा के प्रति समर्पित है. भाजपा के हर कार्यक्रम गरीब को मजबूती देते हैं, महिलाओं को मजबूती देते हैं, युवाओं को मजबूती देते हैं, किसानों को सशक्त करते हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “जब प्रधानमंत्री मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छ भारत की बात की, तब ये चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए कांग्रेस और सपा के नेता हंसते थे, मजाक उड़ात थे.”

अपनी सरकार की ‘उपलब्धियां’ गिनाते हुए नड्डा ने कहा, “मोदी सरकार ने 11 करोड़ शौचालय बनाकर महिलाओं का मान बढ़ाया है. जब पिछले 100 साल पहले जब महामारी आती थी तब बीमारी से ज्यादा भुखमरी से मरते थे. मोदी जी ने कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत देश के हर गरीब परिवार के घर राशन पहुंचाने का काम किया है.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “हमारा जो संकल्प पत्र है उसमें होली और दिवाली को दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. कक्षा 12 के बाद पढ़ने वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी. दो करोड़ नौजवानों को लैपटॉप और मोबाइल दिए जाएंगे. किसानों को हर दृष्टि से सुविधा देने का काम किया जाएगा.”

अहमदाबाद ब्लास्ट केस का जिक्र कर CM योगी बोले- ‘सपा का हाथ, आतंकवादियों के साथ’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT