यूपी चुनाव: क्या पत्नी स्वाति दयाशंकर के लिए करेंगी प्रचार? जानिए बीजेपी प्रत्याशी का जवाब

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को बलिया नगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.

पार्टी से टिकट मिलने के बाद दयाशंकर सिंह ने यूपी तक से बातचीत में कहा कि उनकी पत्नी स्वाति सिंह उनके लिए क्षेत्र में प्रचार करेंगी.

क्या स्वाति प्रचार करेंगी आपका? इसके जवाब में दयाशंकर ने कहा, “स्वाति जी मेरा और पूरे प्रदेश में बीजेपी का प्रचार करेंगी. उन्होंने कहा है कि पार्टी जहां कहेगी, प्रचार करूंगी.”

उन्होंने कहा, “पिछली बार पत्नी लड़ी थीं. इस बार सम्भावना थी कि पत्नी नहीं तो पति…मैंने शुरू से कहा था कि पार्टी जो निर्णय करेगी, वो मानूंगा. पार्टी अगर स्वाति को लड़ाती है या किसी और को लड़ाती है तो उसका प्रचार करूंगा.”

आपकी सीट ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र है, ब्राह्मण मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला का टिकट काटकर आपको मिला है. कहा जा रहा है कि ब्राह्मण सरकार से नाराज हैं, कैसे निपटेंगे इस स्थिति से? इस सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, “सरोजनी नगर विधानसभा सीट भी ब्राह्मण बाहुल्य था, लेकिन हम लोगों को वोट शत प्रतिशत मिला था. बलिया में शत प्रतिशत ब्राह्मण मेरे साथ हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बलिया की ही दूसरी सीट से सुरेंद्र सिंह का टिकट काट दिया गया है, सुरेंद्र सिंह बीजेपी से नाराज हैं और वह निर्दलीय चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं, मनाएंगे उनको? इस पर सिंह ने कहा,

“सुरेंद्र सिंह हम लोगों से भी ज्यादा पार्टी के लिए निष्ठावान हैं. मुझे उन्होंने गोद में खिलाया है. मैं उनको गुरुजी कहता हूं. सुरेंद्र सिंह ने हमसे कहा था कि आप लड़िए. मैंने अभी उनसे बात की है, वह दिल्ली में हैं. अभी मिलूंगा उनसे. उनका गुस्सा खत्म हो ये चाहूंगा. उनके लिए पार्टी ने कुछ और सोचा होगा.”

दयाशंकर सिंह, उपाध्यक्ष, यूपी बीजेपी

ADVERTISEMENT

पूर्वांचल में चुनौती है? इस पर बीजेपी नेता ने कहा, “सपा-बसपा एक हो गई, इससे ज्यादा तो कोई चुनौती नहीं है ना..मोदी-योगी के काम पर वोट मांग रहे हैं. हर बार पहले से ज्यादा वोट मिले हैं. इस बार देखिएगा.”

बीजेपी नेता ने कहा, “बलिया परिवर्तन की धरती है. नेता चुनाव नहीं लड़ता, कार्यकर्ता लड़ता है. मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है.”

एक अन्य सवाल के जवाब में सिंह ने कहा, “आज हम जो कुछ भी हैं छात्रसंघ की वजह से हैं. समाज के हर वर्ग के लोग वहां से सीखते हैं. आज वंशवाद का वातावरण बन रहा है क्योंकि छात्रासंघ से नेताओं का निर्माण नहीं हो रहा. अगर मुझे विधानसभा में जनता ने भेजा तो मैं इस मुद्दे को उठाऊंगा और इतने दम से उठाऊंगा कि सरकार को छात्रसंघ चुनाव करवाना पड़ेगा.”

ADVERTISEMENT

BJP की नई लिस्ट, अमेठी से संजय सिंह, बलिया से दयशंकर सिंह, जानें किन मंत्रियों को टिकट

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT