UP चुनाव: अखिलेश बोले- ‘सरकार बनने पर पुलिस भर्ती की उम्र सीमा में देंगे ढील’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य सरकार पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा में ढील देगी, ताकि कोविड-19 के कारण भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को लाभ हो सके.

करहल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘कई युवाओं ने कोविड-19 महामारी के दौरान सेना और पुलिस में भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा को पार कर लिया है. हम सेना को एक विशेष अनुरोध भेजेंगे कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए भर्ती किया जाए और अगर जरूरत पड़ी तो हम पुलिस भर्ती में कोविड-19 के कारण आयु सीमा में भी ढील देंगे.”

एसपी प्रमुख ने यह भी कहा, ”मुझे जानकारी मिली है कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद बाजार में वोदका की मांग बढ़ गई है. मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हम क्षेत्र में आलू के चिप्स और अन्य स्नैक्स बनाने के लिए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए 100-200 करोड़ रुपये की सब्सिडी देंगे. जरूरत पड़ने पर हम इस क्षेत्र के किसानों द्वारा उगाए गए आलू की बर्बादी को रोकने के लिए वोदका बनाने का संयंत्र स्थापित करेंगे.”

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अपनी आलू की फसल के लिए प्रसिद्ध है लेकिन सरकार से समर्थन की कमी के कारण उपज बर्बाद हो जाती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

2015 में, तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम में घोषणा की थी कि कन्नौज और फर्रुखाबाद जिलों में कम से कम एक वोदका बनाने की फैक्टरी स्थापित की जाएगी जो किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करेगी.

अगर कोई धमकी दे तो रिकॉर्डिंग कर लेना, वही एफआईआर मानी जाएगी: अखिलेश यादव

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT