सीएम योगी ने अधिकारियों को लाउडस्पीकर की बढ़ती ध्वनि को नियंत्रित करने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव और पर्व-त्योहारों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक उच्च…

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो), फोटो: यूपी तक

उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव और पर्व-त्योहारों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में गृह विभाग की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों जिला, रेंज, जोन और मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी गणों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा,

“कुछ माह पूर्व सहज संवाद के माध्यम से हमने धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाये जाने की अभूतपूर्व कार्रवाई संपन्न की थी. लोगों ने व्यापक जनहित को प्राथमिकता देते हुए स्वतःस्फूर्त से लाउडस्पीकर हटाए. इसकी पूरे देश में सराहना हुई थी. हाल के दिनों में जनपदीय दौरों के समय मैंने अनुभव किया है कि कुछ जिलों में पुनः यह लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं. यह स्वीकार्य नहीं है. तत्काल संपर्क-संवाद कर आदर्श स्थिति बनाई जाए.”

उन्होंने कहा, “ध्वनि प्रदूषण पर सख्ती से रोक लगाए. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें. मांगलिक कार्यक्रम से पहले डीजे और म्यूजिक सिस्टम संचालकों से संवाद कायम करें. किसी को भी अव्यवस्था फैलाने की छूट नहीं मिलनी चाहिए.”

सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा,

“बाढ़ प्रबंधन को लेकर अभी से तैयारी शुरू करें. ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त कराएं. 15 जून तक बाढ़ प्रबंधन तैयारियां को पूरा कर लें. गर्मी अभी और बढ़ सकती है, इसे देखते हुए बिजली की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करें. कहीं भी पेयजल का संकट ना हो. मनुष्य के साथ ही पशु-पक्षी के लिए पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें.”

योगी ने जोन, रेंज और जिला स्तर पर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारी और कर्मी जनता की समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. साथ ही उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के कार्यक्रमों को तेजी से आगे बढ़ाया जाए और शिकायतकर्ताओं के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए.

उन्होंने कहा,

“अधिकारियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनका आचरण सरकार के प्रति आम आदमी के विश्वास का आधार बनता है. जनता की संतुष्टि ही आपके प्रदर्शन की उत्कृष्टता का मानक होगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 19 =