औषधीय फसलों से किसान अपनी आय दोगुना-तीन गुना कर सकते: योगी आदित्यनाथ

भाषा

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को किसानों को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए बागवानी फसलों की खेती पर जोर देते…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को किसानों को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए बागवानी फसलों की खेती पर जोर देते हुए कहा कि औद्यानिक और औषधीय फसलों से अन्नदाता अपनी आय को दोगुना तीन गुना कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजभवन में लगी 54वीं प्रादेशिक फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत प्रगतिशील किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पास पर्याप्त जल संसाधन और प्रचूर मात्रा में उर्वरा भूमि है. ऐसे में पारंपरिक फसलों के साथ साथ बागवानी एवं औषधीय फसलों से अन्नदाता अपनी आय को दोगुना-तीन गुना कर सकते हैं.

तीन दिवसीय प्रदर्शनी की शुरुआत शुक्रवार को राजभवन प्रांगण में हुई.

यह भी पढ़ें...

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर भारत की सबसे बड़ी फल-फूल प्रदर्शनी तीन दिन तक राजभवन के प्रांगण में होती है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अन्नदाताओं की आमदनी को कई गुना बढ़ाने पर चर्चा करते हैं और अन्नदाताओं की आमदनी बढ़ाने के मामले में परंपरागत खेती से कई गुना ज्यादा क्षमता बागवानी फसलों में है.

योगी ने कहा कि बागवानी खेती से जुड़े किसानों की सफलता की अपनी कहानी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी एक कृषि प्रधान देश है. प्रकृति ने हमारे किसानों को पर्याप्त जल संसाधन और उर्वरा भूमि दी है.

उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पुष्प प्रदर्शनियां प्रगतिशील किसानों को एक नया मंच प्रदान करती हैं, इसके लिए मैं उद्यान विभाग को हृदय से धन्यवाद देता हूं.

संबोधन से पहले मुख्यमंत्री ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ प्रत्येक स्टॉल पर जाकर विभिन्न प्रकार की सब्जियों, फूलों, औषधीय फसलों, टिशू कल्चर से उत्पादित फसल, शहद आदि का अवलोकन किया.

इस दौरान फूलों से बनायी गयी राम मंदिर की प्रतिकृति और विशाल शिवलिंग को देखकर आश्चर्य व्यक्त किया. प्रदर्शनी में सब्जियों की सभी प्रजातियों को देख मुख्यमंत्री ने उन्हें उपजाने वाले किसानों की प्रशंसा की.

    follow whatsapp